14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई में लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, सेवाएं प्रभावित, रेलमंत्री आज करेंगे सुरक्षा की समीक्षा

मुंबई : मुंबई में अंधेरी और विले पार्ले स्टेशनों के बीच एक लोकल ट्रेन केआठडिब्बे पटरी से उतर गये जिससे दक्षिण मुंबई में चर्चगेट एवं विरार के बीच यातायात प्रभावित हो गया. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शरत चंद्रायन ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. यह […]

मुंबई : मुंबई में अंधेरी और विले पार्ले स्टेशनों के बीच एक लोकल ट्रेन केआठडिब्बे पटरी से उतर गये जिससे दक्षिण मुंबई में चर्चगेट एवं विरार के बीच यातायात प्रभावित हो गया. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शरत चंद्रायन ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. यह रेल बोरीवली से चर्चगेट की ओर जा रही थी और सवेरे 11 बजे के आसपास अंधेरी एवं विले पार्ले स्टेशन के बीच पटरी से उतर गई.

पिछले कुछ दिनों में यह ऐसी दूसरी घटना है जिसमें एक लोकल ट्रेन के साथ ऐसा हादसा हुआ है. चंद्रायन ने बताया कि इंजीनियरों और बचाव अधिकारियों की टीम को सेवाएं बहाल करने के लिए मौके पर रवाना कर दिया गया है. इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी. लोकल ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना के कारण व्यस्त मार्ग पर उपनगरीय रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

सोमवार शाम को बांद्रा से आ रही एक लोकल ट्रेन मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर पटरी से उतर गयी थी. यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर प्रवेश कर रही थी. इस कारण से कल हार्बर लाइन पर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और वडाला रोड स्टेशन के बीच दोनों तरफ अप-डाउन लाइन पर सेवाएं प्रभावित रही थीं.

रेल मंत्री जीएम के साथ करेंगे रेल सुरक्षा की समीक्षा : अनिल सक्सेना

रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि आज मुंबई लोकल की आठ कोच डिरेल हुए हैं. अबतक किसी के घायल होने की रिपोर्ट नहीं मिली है, हां कुछ माइनर इंजयोरी हुई है. उन्होंने कहा कि इससे हमारी फास्ट लाइन प्रभावित हुई है, स्लो लाइन पर कोई असर नहीं पडा है. वहां ट्रैफिक समान्य है. घटना स्थल पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि हम एफएम रेडियो व अन्य माध्यमों से घोषणा कर रहे हैं. फेसबुक व ट्विटर से भी जानकारी साझा कर रहे हैं. अनिल सक्सेना ने कहा कि इस दुघर्टना को रेलमंत्री ने गंभीरता से लिया है और वे आज ही सभी जीएम की रेलवे सेफ्टी को लेकर मिटिंग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें