अरविंद केजरीवाल ने अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण, मरीजों को हरसंभव इलाज का भरोसा

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डेंगू के बढ़ते मामलों से परेशान हैं. आज मुख्यमंत्री ने राजधानी के अस्पतालों काऔचक निरीक्षणकिया. इस दौरान उन्होंने डेंगू के मरीजों के इलाजमें लापरवाही ना बरतने और मरीजों को हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया. केजरीवाल ने सख्ती के साथ नया कानून बनाने की भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2015 3:51 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डेंगू के बढ़ते मामलों से परेशान हैं. आज मुख्यमंत्री ने राजधानी के अस्पतालों काऔचक निरीक्षणकिया. इस दौरान उन्होंने डेंगू के मरीजों के इलाजमें लापरवाही ना बरतने और मरीजों को हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया. केजरीवाल ने सख्ती के साथ नया कानून बनाने की भी बात कही उन्होंने कहा कि इस मसले पर जल्द ही विधानसभा सत्र बुलाया जायेगा.

इसनिरीक्षणके दौरान केजरीवाल अस्पतालों में मरीजों की संख्या को देखकर हैरान थे. सबसे पहले उन्होंने जीटीबी अस्पताल कानिरीक्षणकिया और उसके बाद हेडगेवार अस्पताल पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री की पीड़ित परिवारों से भी मिले और बेहतर ईलाज का भरोसा दिया.
स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन भी डेंगू के बढ़ते मामलों पर नजर रखे हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने राजधानी के सभी निजी अस्पतालों को तलब किया. शिकायत मिल रही थी कि कई निजी अस्पताल मरीजों को अपने यहां भरती नहीं कर रहे थे. गरीब फीस देने में असमर्थ थे. दिल्ली सरकार ने स्कूलों को भी आदेश दिया है कि बच्चों को एक महीनें तक पूरे बांह वाले कपड़े पहना कर स्कूल बुलाएं उनका शरीर पूरी तरह ढका हों ताकि डेंगू जैसे खतरे से बच सके
सरकार यह भी कोशिश कर रही है कि डेंगू के मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ायी जाए ताकि अव्यवस्था ना फैले. डेंगू की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-23307145 जारी किया गया है. दिल्ली सरकार इस मरीजों की बढ़ती संख्या और बेहतर इलाज के लिए अस्पताल के डॉक्टरों के साथ बैठक कर रही है. सरकार यह भी ध्यान रख रही है कि इसे लेकर अफवाह नाफैले.

Next Article

Exit mobile version