भाकपा ने झाबुआ विस्फोट की विस्तृत जांच कराने की मांग की

नयी दिल्ली : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने मध्य प्रदेश के झाबुआ में हुए विस्फोट में बडी संख्या में लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इस घटना की विस्तृत जांच कराने की आज मांग की. पार्टी ने मध्य प्रदेश सरकार से इस पहलू की भी जांच कराने की मांग की कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2015 4:07 PM
नयी दिल्ली : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने मध्य प्रदेश के झाबुआ में हुए विस्फोट में बडी संख्या में लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इस घटना की विस्तृत जांच कराने की आज मांग की. पार्टी ने मध्य प्रदेश सरकार से इस पहलू की भी जांच कराने की मांग की कि मुख्य आरोपी राजेन्द्र कसावा को आवासीय मकान में विस्फोटकों के भंडारण की इजाजत कैसे दी गयी, जहां यह भयानक विस्फोट हुआ. कसावा को सत्तारुढ भाजपा का कथित रूप से कार्यकर्ता बताया जा रहा है.
भाकपा महासचिव सुधाकर रेड्डी ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘पार्टी इस घटना की विस्तृत जांच की मांग करती है. इस जांच में यह पहलू भी शामिल हो कि कसावा को इतनी बडी मात्रा में विस्फोटक रखने की इजाजत कैसे दी गयी. पार्टी ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और परिजनों को पर्याप्त मुआवजा दिये जाने की मांग की.
झाबुआ के पेटलावद में 12 सितंबर की सुबह एक दो मंजिला इमारत में बडी मात्रा में रखी गयी जिलेटिन की छडों में अचानक हुए विस्फोट से 89 लोगों की मौत हो गयी थी और 100 लोग घायल हुए थे. विस्फोट की वजह से यह दो मंजिला इमारत और उससे लगी तीन मंजिला इमारत पूरी तरह ध्वस्त हो गयीथी और आसपास के भी कई मकानों और इमारतों को भारी नुकसान हुआ.

Next Article

Exit mobile version