11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरबजीत की बेटी पर छिडा विवाद, बहन बोली स्वप्नदीप ही है उसकी बेटी

जालंधर : पाकस्तिान की जेल में दम तोडने वाले सरबजीत सिंह की बेटी की प्रमाणिकता को लेकर उठे विवाद के बारे में उसकी कथित बहन दलबीर कौर का कहना है कि स्वपनदीप सरबजीत की बेटी है लेकिन उसके शैक्षिक प्रमाण पत्रों पर उसका और उसके पति का नाम है. प्रदेश के तरन तारन से दूरभाष […]

जालंधर : पाकस्तिान की जेल में दम तोडने वाले सरबजीत सिंह की बेटी की प्रमाणिकता को लेकर उठे विवाद के बारे में उसकी कथित बहन दलबीर कौर का कहना है कि स्वपनदीप सरबजीत की बेटी है लेकिन उसके शैक्षिक प्रमाण पत्रों पर उसका और उसके पति का नाम है.
प्रदेश के तरन तारन से दूरभाष पर ह्यभाषा’ के साथ बातचीत में दलबीर कौर ने यह स्वीकार किया कि स्वपनदीप के शैक्षिक प्रमाण पत्रों पर माता और पिता के स्थान पर उनका और उनके जेल में बंद पति बलदेव सिंह का नाम अंकित है. लेकिन स्वपनदीप सरबजीत की ही बेटी है.
दलबीर ने बताया, ह्यह्यस्वपनदीप को स्कूल में दाखिला दिलवाने मेरे पति बलदेव सिंह लेकर गए थे. स्कूल प्रशासन ने उनसे कहा कि माता-पिता अगर शक्षिति होंगे तभी नामांकन मिलेगा. इस पर बलदेव ने पिता के स्थान पर अपना नाम और माता के स्थान पर मेरा नाम लिखवा दिया क्योंकि सरबजीत पाकस्तिान की जेल में था और उसकी पत्नी सुखप्रीत पढी-लिखी नहीं है.’ दलबीर ने बताया, ह्यह्यइसकी जब मुझे जानकारी हुई तब बलदेव के साथ मेरा झगडा हो गया, क्योंकि उस लडकी की पहचान ही बदल गयी थी. मैं इससे अधिक कुछ नहीं कहना चाहूंगी क्योंकि और कोई माने या नहीं माने मैं जानती हूं कि स्वपनदीप सरबजीत की ही बेटी है.’ उन्होंने कहा, ह्यह्यजब सीबीआई वाले आयेंगे तभी मैं सबूत पेश करुंगी और पता चल जाएगा कि कौन किसकी बहन है और कौन बेटी.’ उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता एमपी सिंह गोराया ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि स्वपनदीप सरबजीत की नहीं, दलबीर कौर की बेटी है और पंजाब सरकार की नौकरी धोखे से उसने अपनी बेटी को दिला दी है.
पाकस्तिान की जेल में बंद सरबजीत सिंह की रिहाई के लिए अभियान चलाने वाली दलबीर कौर ने आरोप लगाया कि यह सब बलजिंदर कौर और बलदेव सिंह की साजिश है जो पैसों के लिए इतने गिर चुके हैं और अपनी ही बच्ची का नुकसान करने पर तुले हुए हैं.
पडोसी मुल्क की कोट लखपत जेल में मई 2013 में सरबजीत सिंह की कैदियों ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी. इसके बाद राज्य सरकार ने उसे शहीद की उपाधि देते हुए उसकी बेटी को सरकारी नौकरी तथा आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था. यह नौकरी स्वपनदीप को मिल गयी जिसके बारे में भाजपा नेता और सरबजीत की बहन बलजिंदर कौर का आरोप है कि वह दलबीर की बेटी है और उसे तत्काल बर्खास्त कर मामले की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए.
आपके कितने बच्चे हैं, यह पूछने पर दलबीर कौर ने कहा, ह्यह्यमेरी एक बेटी थी. वह जब 11 दिन की थी तो मेरे पति बलदेव ने 1984 में उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी थी और दवाई देकर उसने कई बार मेरा गर्भपात भी करवा दिया. मैं उस वक्त नई थी और महिलायें तब उस स्थिति में नहीं थी जिस स्थिति में आज हैं, इसलिए मैं पुलिस में नहीं जा सकी.’ उन्होंने बताया कि 2011 से वह बलदेव से अलग रह रही हैं जो जमीन के फर्जीवाडे में अभी हरद्विार की जेल में बंद है.
दलबीर कौर ने यह भी कहा, मेरे पास सारे साक्ष्य मौजूद हैं और वो मुझे किसी को भी देने की आवश्यकता नहीं है. सीबीआई वालों को आने दीजिए, मैं सभी साक्ष्य उपलब्ध करवाउंगी और मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं. मुझे कोई फर्क नहीं पडता है.’
सरबजीत सिंह, पाकस्तिान, बेटी पर विवाद, बहन का दावा, स्वप्नदीप है उसकी बेटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें