नौसेना के हेलिकाप्टर में तकनीकी खराबी,आपात स्थिति में उतरा

रामेश्वरम : नौसेना के एक हेलिकाप्टर को यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर धनुषकोड़ि में तकनीकी खराबी के चलते रेत के टीले पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा. हेलिकाप्टर में तीन लोग सवार थे. पिछले महीने से इस प्रकार की यह दूसरी घटना है. आईएनएस 481 हेलिकाप्टर यहां उछिपुली में आईएनएस पुरुंडु नौसैन्य अड्डे से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 7:39 PM

रामेश्वरम : नौसेना के एक हेलिकाप्टर को यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर धनुषकोड़ि में तकनीकी खराबी के चलते रेत के टीले पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा. हेलिकाप्टर में तीन लोग सवार थे. पिछले महीने से इस प्रकार की यह दूसरी घटना है.

आईएनएस 481 हेलिकाप्टर यहां उछिपुली में आईएनएस पुरुंडु नौसैन्य अड्डे से सुबह छह बजे उड़ा था और जब यह करीब आठ बजे वापस लौट रहा था तो इसके इंजन में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी जिसके चलते इसे अरिछलमुनाई में आपात स्थिति में उतारना पड़ा. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी. हेलिकाप्टर को रेत के टीले पर उतारे जाने के दौरान उसमें सवार दो पायलट और एक अन्य नौसैन्य कर्मी बाल बाल बच गए.

17 सितंबर को इसी प्रकार की एक घटना में रामेश्वरम से करीब 40 किलोमीटर दूर नौसेना के एक अन्य हेलिकाप्टर को पनाईकुलम तथा चित्रकोट्टई के बीच घास के मैदान में आपात स्थिति में उतरना पड़ा था. हेलिकाप्टर के इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी थी और उसमें तीन नौसैन्यकर्मी सवार थे.

उस समय भी तीनों नौसैन्य कर्मी बाल बाल बच गए थे क्योंकि पायलट ने बड़ी समझदारी का परिचय देते हुए हेलिकाप्टर को घास के मैदान पर उतार दिया था. सरकारी सूत्रों ने बताया कि आज की घटना के साथ आईएनएस पुरुंडु के तीन हेलिकाप्टरों की मरम्मत की जा रही है. आईएनएस पुरुंडु संवेदनशील पाल्क स्ट्रेट्स तथा मन्नार की खाड़ी इलाके में गश्त का काम संभालता है.

Next Article

Exit mobile version