रामेश्वरम : प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने आज कहा कि श्रीलंकाई अधिकारियों द्वारा भारतीय मछुआरों पर बार-बार किए जा रहे हमलों और इससे गरमायी तमिलनाडु की सियासत की पृष्ठभूमि में केंद्र सरकार दोनों देशों के मछुआरों के प्रतिनिधियों की एक बैठक कराने की योजना बना रही है ताकि पाक जलडमरुमध्य में मछलियां मारने के मुद्दे का दोस्ताना हल निकाला जा सके.
नारायणसामी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह बैठक जल्द ही आयोजित किए जाने की संभावना है. श्रीलंकाई नौसेना द्वारा भारतीय मछुआरों पर बार-बार किए जा रहे हमलों की काफी आलोचना हुई है और कहा गया है कि मछुआरा समुदाय को उचित सुरक्षा नहीं दी जा रही है.मंत्री ने कहा कि भारतीय मछुआरों पर हो रहे हमलों का मुद्दा नई दिल्ली स्थित श्रीलंकाई उच्चायोग के समक्ष भारत उठाएगा क्योंकि विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की हाल ही में श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे से हुई मुलाकात के बाद भी ऐसी घटनाएं कम नहीं हुई हैं.