लालू एक्‍सपायरी दवा, मांझी मुझसे बड़े नेता : पासवान

नयी दिल्‍ली : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आज एक मीडिया चैनल के साथ बिहार चुनावी बातचीत में आरजेडी अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला बोला है. पासवान ने लालू को एक्‍सपायरी दवा बताया. पासवान ने लालू के उस हमले का जवाब देते हुए पलटवार किया, जिसमें रामविलास पासवान को हिंदुस्‍तान का सबसे बड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2015 7:54 PM

नयी दिल्‍ली : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आज एक मीडिया चैनल के साथ बिहार चुनावी बातचीत में आरजेडी अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला बोला है. पासवान ने लालू को एक्‍सपायरी दवा बताया. पासवान ने लालू के उस हमले का जवाब देते हुए पलटवार किया, जिसमें रामविलास पासवान को हिंदुस्‍तान का सबसे बड़ा मौसम विज्ञानी बताया था.

पासवान ने कहा, मौसम विज्ञानी होना बड़ी बात है. यह बड़ी उपाधी है. मुझमें राजनीति के मौसम को परखने की क्षमता है. पासवान ने आज लालू नीतीश और मुलायम सिंह की जोड़ी को कमजोर करार दिया. उन्‍होंने कहा, बिहार चुनाव में महागंठबंधन विफल साबित होगी. ये महागंठबंधन नहीं लंठबंधन है. मैं इन्‍हें जानता हूं, ये दो साल अलग नहीं रह सकते और एक साल साथ में नहीं रह सकते. महागंठबंधन में दरार पड़ चुकी है. यह अधिक दिनों तक चलने वाला नहीं है.

पासवान ने बिहार चुनाव को लेकर राजग में सीटों के बंटवारे के बारे में कहा, मेरी पार्टी को अधिक सीटें नहीं मिली इससे निराशा हुई लेकिन मैं नाराज नहीं हूं. मैं खुश हूं कि जीतन राम मांझी और कुशवाहा की पार्टी को अधिक सीटें मिली हैं. मैं चाहता हूं कि भाजपा बिहार चुनाव में अधिक सीटें जीते. पासवान ने मांझी को अपने से बड़ा नेता बताया. कहा, मांझी मेरे बड़े भाई जैसे हैं.
पासवान ने शत्रुघन सिन्‍हा के उस बयान पर भी जवाब दिया जिसमें उन्‍होंने उन्‍हें बिहार के मुख्‍यमंत्री के लिए सबसे योग्‍य उम्‍मीदवार बताया था. पासवान ने कहा, मैं शत्रुघन सिन्‍हा के उस बयान का सम्‍मान क‍रता हूं, लेकिन मैं एक नेशनल लेवल का नेता हूं. मैं केंद्र की राजनीति करता हूं, बिहार के मुख्‍यमंत्री बनने में मुझे कोई दिलचस्‍पी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version