UAE ने ISIS के साथ संबंध के संदेह में चार भारतीयों को वापस भेजा
नयी दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात ने आईएसआईएस के साथ कथित संबंध के संदेह में आज चार भारतीयों को भारत वापस भेज दिया और उम्मीद है कि शीघ्र ही कुछ और लोग वापस भेजे जा सकते हैं. यह कदम आतंकवाद के खिलाफ इस खाड़ी देश के साथ बढते सहयोग का परिचायक है. उनका प्रत्यर्पण ऐसे समय […]
नयी दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात ने आईएसआईएस के साथ कथित संबंध के संदेह में आज चार भारतीयों को भारत वापस भेज दिया और उम्मीद है कि शीघ्र ही कुछ और लोग वापस भेजे जा सकते हैं. यह कदम आतंकवाद के खिलाफ इस खाड़ी देश के साथ बढते सहयोग का परिचायक है.
उनका प्रत्यर्पण ऐसे समय में हुआ है जब संयुक्त अरब अमीरात ने उससे पहले 37 साल की अफसा जबीन उर्फ निकी जोसेफ को वापस भेजा. वह युवकों को आईएसआईएस में भर्ती करने में कथित रुप से शामिल थी.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिन चार लोगों को भारत भेजा गया उन्हें कोझिकोड एवं तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डों पर पहुंचने पर गिरफ्तार कर लिया गया. चार ऐसे और संदिग्ध शीघ्र ही सउदी अरब से आयेंगे.
उसके बाद सरकार इस बात का निर्णय लेगी कि इन सभी मामलों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपा जाए या नहीं, या फिर राज्य पुलिस को उनकी जांच करने दी जाए। एनआईए आतंकवाद के मामलों से निबटती है.सूत्रों ने बताया कि ये भारतीय किसी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल नहीं थे लेकिन वे उन दो व्यक्तियों के नियमित संपर्क में थे जो इस खाडी देश में थे और जो आईएसआईएस में शामिल हो गए थे.
सूत्रों के अनुसार दोनों में एक -बांग्लादेशी पहले ही आईएसआईएस के लिए लडते हुए मारा गया जबकि दूसरे – भारतीय के ठिकाने का पता नहीं है.सूत्रों के अनुसार इन चारों ने जांचकर्ताओं को बताया कि संयुक्त अरब अमीरात एवं केरल में भी वे आईएसआईएस के प्रति जिज्ञासा के तौर पर इन दोनों व्यक्तियों के संपर्क में थे. इन चारों से केंद्रीय एवं राज्य सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.
सूत्रों के अनुसार ये सभी नौ भारतीयों का आईएसआईएस से संबंध होने का संदेह है. उनके बारे में संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों को बताया गया है जिन्होंने त्वरित कार्रवाई की.
पहले जनवरी में हैदराबाद के सलमान मोहिउद्दीन को वहां हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था. वह तुर्की के रास्ते सीरिया जाने के लिए दुबई की उडान पर सवार होने की तैयार में था.