बिहार में कांटे की टक्कर, नीतीश बहुमत की ओर : एबीपी न्यूज-नीलसन पोल
नयी दिल्ली :बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों के ऐलान के साथ ही अब ओपिनियन पोल सामने आने लगे हैं. एबीपी न्यूज और नीलसन की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में एनडीए और लालू-नीतीश महागंठबंधन के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. हालांकि नीतीश कुमार और उनके सहयोगियों की स्थिति लगातार खराब होती जा […]
नयी दिल्ली :बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों के ऐलान के साथ ही अब ओपिनियन पोल सामने आने लगे हैं. एबीपी न्यूज और नीलसन की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में एनडीए और लालू-नीतीश महागंठबंधन के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है.
हालांकि नीतीश कुमार और उनके सहयोगियों की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है, लेकिन फिर भी इस सर्वे के अनुसार बिहार में नीतीश कुमार की महागंठबंधन सरकार को बहुमत मिल सकती है. जबकी नरेंद्र मोदी का जादू बिहार में चलता नजर नहीं आ रहा है. पोल के अनुसार लालू-नीतीश और कांग्रेस गंठबंधन को कुल 122 सीटें और एनडीए को 118 सीटें मिलने के आसार हैं. तीन सीटें अन्य के खाते में जाता नजर आ रहा है.
243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में 122 सीटें बहुमत का जादुई आंकड़ा है. यानि नीतीश कुमार और उनके सहयोगी दल मिलकर इस जादुई आंकड़े को छूने में कामयाब रहेंगे और राज्य में फिर से नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने की संभावना बढ़ गयी है. हालांकि एबीपी न्यूज और नीलसन ने जुलाई में जो ओपिनियन पोल सर्वे कराये थे उसके अनुसार लालू-नीतीश और कांग्रेस संगठन को 129 सीटें मिल रही थी, लेकिन मौजूदा सर्वे के अनुसार महागंठबंधन को 7 सीटों का नुकसान हो रहा है. वहीं एनडीए को 6 सीटों को फायदा हुआ है. जुलाई में कराये गये सर्वे में एनडीए को मात्र 112 सीटें मिलने के आसार थे, लेकिन मौजूदा सर्वे में एनडीए को 118 सीटें मिल सकती हैं.
* मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश पहली पसंद
लालू के साथ गंठबंधन करने को लेकर भले ही बिहार की जनता के नजर में नीतीश कुमार दोषी हो सकते हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी नजर में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के तौर पर उनकी पहली पसंद हैं. एबीपी न्यूज और नीलसन रिपोर्ट के अनुसार लगभग 51 फीसदी बिहार की जनता नीतीश कुमार को फिर से बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है. वहीं मात्र 43 फीसदी जनता की पसंद हैं सुशील मोदी.
दूसरी ओर लोकसभा चुनाव 2014 में भाजपा को अपने दम पर बहुत दिलाने वाले करिश्माई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में नीतीश कुमार ने सेंध लगा दी है. भले ही नरेंद्र मोदी देश के लोकप्रिय नेता हो सकते हैं, लेकिन बिहार की जनता की नजर में नीतीश कुमार मोदी से अधिक लोकप्रिय नेता हैं. एबीपी न्यूज और नीलसन के अनुसार लगभग 52 फीसदी बिहार की जनता नीतीश कुमार को लोकप्रिय नेता मानती है, वहीं 47 फीसदी जनता की नजर में नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं.