19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुत्ते के साथ रात 2 बजे थाने पहुंचे ”आप” नेता सोमनाथ भारती

नयी दिल्ली : अपनी पत्नी द्वारा घरेलू हिंसा और हत्या की कोशिश के मामले में आरोपी बनाए गए आप विधायक सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी पर 17 सितंबर तक रोक लगा दी गयी जिसके बाद भारती सामने आए. वह देर रात (2 बजे) द्वारका नॉर्थ पुलिस स्टेशन अपने कुत्ते के साथ पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैं […]

नयी दिल्ली : अपनी पत्नी द्वारा घरेलू हिंसा और हत्या की कोशिश के मामले में आरोपी बनाए गए आप विधायक सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी पर 17 सितंबर तक रोक लगा दी गयी जिसके बाद भारती सामने आए. वह देर रात (2 बजे) द्वारका नॉर्थ पुलिस स्टेशन अपने कुत्ते के साथ पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैं पुलिस की हर जांच में शामिल होने के लिए तैयार हूं. पुलिस ने कुत्ते की डिमांड की थी इसलिए मैं इसे अपने साथ लाया हूं, वो इसे रख लें.

इस मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दिखायी जा रही तेजी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछले पांच दिनों में उन्होंने दिल्ली पुलिस की ‘सुपरसोनिक रफ्तार’ देखी है और काश वह ऐसी तेजी दिल्ली को अपराध मुक्त बनाने में करती. भारती ने इस बात से भी इनकार किया कि वह दुनिया से छिप रहे हैं और कहा कि वह केवल :नरेन्द्र: मोदी की पुलिस से बच रहे हैं क्योंकि उनका इरादा ना केवल उन्हें गिरफ्तार करना बल्कि उन्हें ‘प्रताडित करना’ भी है. उन्होंने कहा कि वह मामला बनाने के लिए पुलिस को सारे सबूत देंगे. मामले को लेकर आज दिल्ली उच्च न्यायालय ने शहर की पुलिस को आप नेता के खिलाफ गुरुवार तक कोई भी बलपूर्वक कार्रवाई ना करने को कहा.

भारती के साथ मेलमिलाप करने नहीं जा रही : लिपिका

घरेलू हिंसा और अपनी पत्नी लिपिका मित्र की हत्या के कथित प्रयासों के मामले में दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री एवं आप नेता सोमनाथ भारती को दिल्ली उच्च न्यायालय से गिरफ्तारी से दो दिनों के लिए राहत मिलने के बाद लिपिका ने भारती के साथ मेलमिलाप की किसी गुंजाइश से इनकार किया. लिपिका ने कहा, ‘‘मैं यह महसूस करती हूं कि अगर इस बार मैं समझौता कर लेती हूं, तो आप उसके घर से मेरी लाश निकलते देखेंगे. मैं जो कुछ कर रही हूं वह अपने बच्चों की बेहतरी के लिए. मैं मेलमिलाप करने नहीं जा रही हूं.’’ उच्च न्यायालय से भारती को राहत मिलने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझती हूं कि यह भारती के लिए अच्छा है. उन्हें राहत मिल गई है. अब उन्हें नहीं छिपना चाहिए। दो दिन और छिपे रहने की कोई वजह नहीं है.’’ दिल्ली पुलिस ने लिपिका की शिकायत पर भारती के खिलाफ घरेलू हिंसा और हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज की है. यह प्राथमिकी तब दर्ज की गई है जब भारती और उनकी पत्नी के बीच मध्यस्थता की चार कोशिशें नाकाम हो गईं और लिपिका ने भारती के खिलाफ कार्रवाई करने पर जोर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें