कोयंबटूर: तमिलनाडु के कोयंबटूर में आज एक सफेद कौआ नजर आया जिसे स्थानीय चिड़ियाघर को सौंप दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि तेलुंगुपलयम में कुछ लोगों को एक पेड़ पर सफेद कौआ नजर आया. उन्होंने उसे किसी तरह पकड़ा और शाम को चिड़ियाघर को सौंप दिया.
चिड़ियाघर के सूत्रों ने बताया कि सफेद कौआ दुर्लभ प्रजातियों में आता है और उसके रंग में बदलाव को जीन संबंधी समस्या से जोड़कर देखा जाता है.