देहरादून : घाटी में गिरी कार, तीन की मौत, तीन घायल
देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के निकट रायपुर में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में तीन लोगों के मारे जाने और तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. आज सुबह यह घटना उस वक्त हुई, जब कार थानो रोड पर एक संकरी घाटी में गिर गयी और उसमें आग लग गयी.घायलों […]
देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के निकट रायपुर में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में तीन लोगों के मारे जाने और तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. आज सुबह यह घटना उस वक्त हुई, जब कार थानो रोड पर एक संकरी घाटी में गिर गयी और उसमें आग लग गयी.घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. अभी विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है.
3 dead,3 injured after car on Thano Road(Raipur,Dehradun)caught fire after it fell into gorge in early hrs of morning pic.twitter.com/KLueA0UsP8
— ANI (@ANI) September 16, 2015