नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने आज नरेंद्र मोदी सरकार के उस फैसले की आलोचना की जिसके तहत आधुनिक भारत के निर्माता श्रृंखला के तहत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव के नाम पर जारी डाक टिकटों को बंद करने का फैसला लिया गया है. आनंद शर्मा ने कहा कि यह नरेंद्र मोदी सरकार की संकुचित मानसिकता का प्रकट करता है. उन्होंने कहा कि यह इतिहास का अपमान है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस रुख की हम निंदा करते हैं. आनंद शर्मा ने कहा कि इन नेताओं ने देश के लिए कुर्बानियां दी हैं.
इंदिरा-राजीव के नाम के डाक टिकट रद्द करने के मोदी सरकार के फैसले की कांग्रेस ने की निंदा
नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने आज नरेंद्र मोदी सरकार के उस फैसले की आलोचना की जिसके तहत आधुनिक भारत के निर्माता श्रृंखला के तहत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव के नाम पर जारी डाक टिकटों को बंद करने का फैसला लिया गया है. आनंद शर्मा ने कहा कि यह […]
उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी सरकार संघ विचाराधारा वाले महापुरुषों व अन्य महापुरुषों के नाम पर डाक टिकट जारी करने वाली है. इसमें पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, सुभाष चंद्र बोस, शिवाजी, मौलाना आजाद, जयप्रकाश नारायण, डॉ राम मनोहर लोहिया, महाराणा प्रताप, विवेकानंद के नाम पर डाक टिकट जारी किये जाने हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement