मुंबई में उपनगरीय ट्रेन के पटरी से उतरने के एक दिन बाद सेवाएं बहाल

मुंबई: मुंबई में अंधेरी और विले पार्ले स्टेशनों के बीच एक लोकल ट्रेन के सात डिब्बों के पटरी से उतरने की घटना के एक दिन बाद आज पश्चिम रेलवे की चारों अप-डाउन लाइनों पर उपनगरीय लोकल सेवाओं को बहाल कर दिया गया जिससे हजारों यात्रियों को राहत मिली है.पश्चिम रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2015 12:51 PM

मुंबई: मुंबई में अंधेरी और विले पार्ले स्टेशनों के बीच एक लोकल ट्रेन के सात डिब्बों के पटरी से उतरने की घटना के एक दिन बाद आज पश्चिम रेलवे की चारों अप-डाउन लाइनों पर उपनगरीय लोकल सेवाओं को बहाल कर दिया गया जिससे हजारों यात्रियों को राहत मिली है.पश्चिम रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हालांकि ट्रेनें थोडी देरी से चल रही हैं और चालकों को सावधानी बरतने के आदेश भी दिए गए हैं.

इस सेवा बहाली अभियान की निगरानी पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल के मंडलीय रेल प्रबंधक शैलेंद्र कुमार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस समस्या से निपटने के लिए मध्य रेलवे से ब्रेक डाउन क्रेन मिल गई है. हमने पटरियों पर से पलटे हुए डिब्बे को हटाकर पटरी के पूर्व की ओर रख दिया है.
पलटने वाले डिब्बों के एक्सेल टूट गए हैं.” उन्होंने कहा कि यथाशीघ्र सेवा बहाली के लिए 100 से ज्यादा अधिकारी और 500 से ज्यादा श्रमिक काम में लगाए गए थे. हालांकि रेलगाडियां थोडी देरी से चल रही हैं क्योंकि चालक प्रभावित पटरियों पर अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं क्योंकि क्रॉसओवर को भी नुकसान पहुंचा है. आज रात तक इसकी मरम्मत कर ली जाएगी.कुमार ने कहा कि रेलवे मंडल चालक जी. विश्वनाथ नायर को सम्मानित करने की भी अनुशंसा करेगा जिन्होंने विपरीत दिशा से आ रही अपनी ट्रेन के ब्रेक सही समय पर लगाकर बडा हादसा होने से रोक लिया.
एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह खुशकिस्मती है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.कल बोरीवली से चर्चगेट की ओर जा रही एक लोकल रेल के सात डिब्बे अंधेरी एवं विले पार्ले स्टेशन के बीच पटरी से उतर गए थे जिससे पश्चिम रेलवे की लाइनों पर सेवाएं ठप हो गई थीं. इस वजह से हजारों यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडा था.

Next Article

Exit mobile version