मां ने की बेटी की हत्या, अंतिम इच्छा में लिखा मुझे मेरी बेटी के साथ ही जलाया जाए

नयी दिल्ली : वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक चौकाने वाली घटना घटी. मां ने अपनी ढाई साल की बेटी की पहले हत्या कर दी. फिर खुद को फांसी के फंदे से लटका लिया. उसने अपने सुसाइड नोट में अंतिम लिखा, मैं चाहती हूं कि मुझे और मेरी बेटी को एक साथ जलाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2015 2:03 PM

नयी दिल्ली : वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक चौकाने वाली घटना घटी. मां ने अपनी ढाई साल की बेटी की पहले हत्या कर दी. फिर खुद को फांसी के फंदे से लटका लिया. उसने अपने सुसाइड नोट में अंतिम लिखा, मैं चाहती हूं कि मुझे और मेरी बेटी को एक साथ जलाया जाए.

दिल्ली के इस इलाके में जिसने भी यह घटना सुनी वह हैरान रह गया. पड़ोसियों का कहना है कि यह परिवार बेहद साधारण और साथ में खुश रहने वाला परिवार था. अचानक मां को ऐसा कदम क्यों उठाना पड़ा ? हम भी इसे देखकर हैरान हैं. इस परिवार का किसी से झगड़ा नहीं था, सबसे प्यार से बातचीत करते थे. हमें इतना पता है कि उनकी बच्ची बहुत बीमार रहती थी जिसे लेकर परिवार के लोग भी परेशान रहते थे. हमें यह बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि मां ही अपनी बेटी की जान ले लेगी.
इस पूरी घटना पर आत्महत्या करने वाली विधी के पति प्रदीप का कहना है कि मेरी बेटी को जन्म के बाद से ही कई बीमारियों ने घेर लिया हमने उसके इलाज में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी लेकिन वह ज्यादातर बीमार रहने लगी. बेटी को बीमार देखकर विधी की मानसिक स्थिति भी खराब होने लगी थी वह भी बहुत परेशान रहने लगी थी.
विधी ने मरने से पहले लिखे अपने पत्र में कहा कि उनके पति को परेशान ना किया जाए. मेरे सारे गहनें गरीबो को दान कर दिए जाए मेरी अंतिम इच्छा है कि हमारी मौत के बाद एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया जाए. विधी ने यह भी लिखा कि हमने बेटी की तबीयत ठीक करने के लिए हरसंभव कोशिश की लेकिन वह ठीक नहीं हुई. इसका गम मुझे हमेशा सताता रहता है.

Next Article

Exit mobile version