गोविंद पानसरे हत्या मामले में एक महिला हिरासत में, पुलिस कर रही है पूछताछ

मुंबई :वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता गोविंद पानसरे की हत्या के मामले में आज एक व्यक्ति के साथ-साथ एक महिला हिरासत में लिया गया है. महिला का नाम ज्‍योति बताया जा रहा है. फिलहाल महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है. पानसरे की इस साल फरवरी में हत्या हो गयी थी. कोल्हापुर और सांगली पुलिस के संयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2015 3:38 PM

मुंबई :वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता गोविंद पानसरे की हत्या के मामले में आज एक व्यक्ति के साथ-साथ एक महिला हिरासत में लिया गया है. महिला का नाम ज्‍योति बताया जा रहा है. फिलहाल महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है. पानसरे की इस साल फरवरी में हत्या हो गयी थी. कोल्हापुर और सांगली पुलिस के संयुक्त अभियान में 30 वर्षीय समीर गायकवाड को आज सांगली से गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने बताया कि गायकवाड की पृष्ठभूमि आपराधिक रही है. उसे आज पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर की एक अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 23 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. पानसरे को इस साल 16 फरवरी को कोल्हापुर के सागर माला इलाके में उनके घर के बाहर गोली मार दी गयी थी और 20 फरवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गयी.

कर्नाटक के धारवाड में 30 अगस्त को कन्नड विद्वान और शोधकर्ता एम एम कुलबर्गी की हत्या के बाद यह गिरफ्तारी हुई है. इससे पहले वर्ष 2013 में पुणे में नरेंद्र दाभोलकर की हत्या कर दी गयी थी. वामपंथी दलों और तर्कवादी मंचों ने इन सामाजिक कार्यकर्ताओं की हत्या करने वालों को गिरफ्तार करने में हो रही देरी पर चिंता प्रकट की थी और आरोप लगाया था कि इन हत्याओं के पीछे कट्टरपंथी तत्व हो सकते हैं.

कर्नाटक सरकार ने कल कुलबर्गी की हत्या के बारे में सुराग देने वाले को पांच लाख रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की थी. दाभोलकर की हत्या के मामले में अब तक कोई खास सफलता नहीं मिल सकी है. पानसरे के परिवार के सदस्य उनकी हत्या की जांच कराए जाने की मांग करते रहे हैं. उन्होंने बंबई उच्च न्यायालय में एक याचिका भी दायर की है जिसमें हत्या की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की मांग की गयी है. न्यायालय ने इस याचिका पर सरकार को अपना पक्ष रखने के लिए कहा है.

Next Article

Exit mobile version