गुजरात के पटेल आरक्षण आंदोलन की आंच मध्यप्रदेश पहुंची

इंदौर: पटेल समुदाय को अन्य पिछडा वर्ग :ओबीसी: का आरक्षण देने के लिये गुजरात में चलाये जा रहे आंदोलन की आंच मध्यप्रदेश पहुंच गयी है. मध्यप्रदेश में पटेल समुदाय के नेताओं ने पडोसी राज्य की पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल की मौजूदगी में 11 अक्तूबर को रतलाम में महारैली निकालने की घोषणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2015 5:36 PM
इंदौर: पटेल समुदाय को अन्य पिछडा वर्ग :ओबीसी: का आरक्षण देने के लिये गुजरात में चलाये जा रहे आंदोलन की आंच मध्यप्रदेश पहुंच गयी है. मध्यप्रदेश में पटेल समुदाय के नेताओं ने पडोसी राज्य की पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल की मौजूदगी में 11 अक्तूबर को रतलाम में महारैली निकालने की घोषणा की है. पाटीदार :पटेल: समुदाय के एक मध्यप्रदेश स्तरीय संगठन के अध्यक्ष महेंद्र पाटीदार ने आज बताया, ‘गुजरात के पाटीदार अनामत आंदोलन के साथ एकजुटता जाहिर करने के लिये हम रतलाम में 11 अक्तूबर को महारैली निकालेंगे.
हम इस आंदोलन को अपना पूरा समर्थन पहले ही दे चुके हैं.’ उन्होंने बताया कि रतलाम में अगले महीने आयोजित महारैली में गुजरात की पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। रैली में समुदाय की ओर से उनका सम्मान भी किया जायेगा.
इस जमावडे में पटेल समुदाय के दो से ढाई लाख लोगों को जुटाने की कोशिश की जा रही है. पाटीदार ने आरोप लगाया कि कि मध्यप्रदेश में पाटीदार समुदाय को ओबीसी का दर्जा हासिल होने के बावजूद भोपाल, सीहोर और राजगढ जिलोंंें में इस समुदाय के लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘हम महारैली में मांंग करेंगे कि इन तीनों जिलों में भी पटेल समुदाय के लोगों को ओबीसी आरक्षण का लाभ दिया जाये.

Next Article

Exit mobile version