राजस्थान : घूस के पैसे गिनने के लिए मंगायी गयी मशीन, प्रमुख खनन सचिव अशोक सिंघवी हिरासत में
जयपुर : राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को राज्य के प्रमुख खनन सचिव अशोक सिंघवी को एक रिश्वत प्रकरण में हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. ब्यूरो ने इससे पहले अशोक सिंघवी और खनन विभाग उदयपुर में पदस्थ अतिरिक्त निदेशक पंकज गहलोत के लिए ढाई करोड रुपये लेते हुए दलाल संजय सेठी […]
जयपुर : राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को राज्य के प्रमुख खनन सचिव अशोक सिंघवी को एक रिश्वत प्रकरण में हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. ब्यूरो ने इससे पहले अशोक सिंघवी और खनन विभाग उदयपुर में पदस्थ अतिरिक्त निदेशक पंकज गहलोत के लिए ढाई करोड रुपये लेते हुए दलाल संजय सेठी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ब्यूरो के महानिरीक्षक दिनेश एमएन ने बताया कि अशोक सिंघवी के घर और उनके कार्यालय पर तलाशी अभियान चल रहा है. सिंघवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ओैर कुछ देर बाद सिंघवी को ब्यूरो के मुख्यालय लाकर फिर से पूछताछ की जायेगी.
ब्यूरो ने एक सूचना पर उदयपुर में पदस्थ खनन विभाग के अतिरिक्त निदेशक पंकज गहलोत, भीलवाडा में पदस्थ खनन अभियंता पुष्कर राज, आमेठा दलाल, श्याम सुंदर और रशीद को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि सीए श्याम सिंह सिंघवी के घर छापा मार कर दो करोड पचपन लाख रुपये जब्त किये जिसे गिनने के लिए मशीन मंगाई गई.
उन्होंने बताया कि सिंघवी से पूछताछ के आधार पर भीलवाडा के खान विभाग में पदस्थ अभियंता पुष्कर राज, आमेठा दलाल, संजय सेठी और रशीद को गिरफ्तार किया है. ब्यूरो ने रिश्वत के लिए कार में रखे एक लाख साठ हजार रुपये और एक आरोपी के जेब से 75 हजार रुपये जब्त किये हैं. उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान आमेठा के खाते में 43 लाख रुपये जमा होने की जानकारी मिली है. ब्यूरो के अलग अलग दल उदयपुर, भीलवाडा और जयपुर में गिरफ्तार आरोपियों के घर और कार्यालयों में तलाशी में जुटे हुए है.