#HappyBdayPM : मोदी के जन्मदिन पर ”आप” ने साधा निशाना
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 65 वां जन्मदिन है. उनके बर्थडे पर जहां सूरत में 65 किलो का केक काटा गया वहीं सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने उन्हें अपने अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. ट्विटर ने पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट को ओनोखे अंदाज में सजाया है जिसमें उनके वॉल […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 65 वां जन्मदिन है. उनके बर्थडे पर जहां सूरत में 65 किलो का केक काटा गया वहीं सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने उन्हें अपने अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. ट्विटर ने पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट को ओनोखे अंदाज में सजाया है जिसमें उनके वॉल पर जाते ही गुब्बारे लहराने लगते हैं. ट्विटर ने एनिमेटेड रंग-बिरंगे गुब्बारे से प्रधानमंत्री के वॉल को सजाया है.
People are dying in Delhi and BJP busy celebrating PM's birth day !!!
— ashutosh (@ashutosh83B) September 17, 2015
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ‘आप’ पार्टीनेता आशुतोष ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि लोग दिल्ली में मर रहे हैं और बीजेपी पीएम का बर्थडे सेलिब्रेट करने में व्यस्त हैं. आज सुबह से ही #HappyBdayPM ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है जिसमें प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी जा रही है.
प्रधानमंत्रीश्री @narendramodi जीआपको जन्म दिवस पर बधाई ईश्वर आपको स्वस्थ दीर्घायु यशश्वी ऊर्जावान रखें #HappyBdayPM pic.twitter.com/e7FezgGaRo
— Sapna Agarwal (@iSapnaAgarwal) September 17, 2015
#HappyBdayPM . Happy Birthday to one of #india 's Greatest PM. @narendramodi wish you live long life. pic.twitter.com/wVGUsry0nF
— Mudit Bhatnagar मुदित भटनागर🇮🇳 (@mudibhatnagar15) September 17, 2015