23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू का डंक : हाइकोर्ट ने केंद्र व दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस, अबतक 14 मौत, 5000 पीडित

नयी दिल्ली : दिल्ली हाइकोर्ट ने आज डेंगू के बढते कहर को लेकर केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, एमसीडी व एनडीएमसी को नोटिस जारी कर पूछा है कि वह इस मामले में क्या पहल कर रही है. अदालत ने केंद्र व दिल्ली सरकार को इस संबंध में हलफनामा भी दाखिल करने का आदेश दिया है.इस संबंध […]

नयी दिल्ली : दिल्ली हाइकोर्ट ने आज डेंगू के बढते कहर को लेकर केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, एमसीडी व एनडीएमसी को नोटिस जारी कर पूछा है कि वह इस मामले में क्या पहल कर रही है. अदालत ने केंद्र व दिल्ली सरकार को इस संबंध में हलफनामा भी दाखिल करने का आदेश दिया है.इस संबंध में उन्हें 24 सितंबर तक जवाब देना है.साथ ही दिल्ली के दोनों नगर निगमों एमसीडी व एनडीएमसी से पूछा है कि वे इस बीमारी के बचाव के लिए कौन-सा उपाय कर रहे हैं.
इस संबंध में दायर याचिका में याचिकाकर्ता ने कहा था जिन अस्पतालों ने डेंगू मरीज को अपने यहां भर्ती नहीं किया व उन्हें भगा दिया उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए.
दिल्ली में अबतक डेंगू के कारण 14 लोगों की मौत हो गयी है. इस खतरनाक बीमारी से मालवीय नगर की एक तीन साल की बच्ची की मौत हो गयी है. पूरे दिल्ली व एनसीआर इलाके में इस बीमारी को लेकर लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.
एक अनुमान के अनुसार, एनसीआर में डेंगू से कम से कम 5000 लोग प्रभावित हैं. डेंगू से बचाव के लिए दिल्ली सरकार ने 50 रुपये में जांच कराने की व्यवस्था की है, लेकिन आम जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. खबरें आ रही हैं कि कई अस्पताल 1700 से 2200 रुपये तक डेंगू जांच के लिए वसूल रहे हैं.
दिल्ली सरकार ने इस मामले में अस्पतालों में बेड बढाने का भी एलान किया था और कहा था कि कोई भी अस्पताल डेंगू के मरीज को भर्ती लेने से इनकार नहीं कर सकता है.
डेंगू का कहर, दिल्ली हाइकोर्ट, केंद्र व दिल्ली सरकार को नोटिस, अबतक 14 लोगों की मौत
Dengue menace, the Delhi High Court, the Centre and the Delhi government notice, so far claimed 14 lives

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें