राहुल गांधी ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी RSS के खिलाफ नहीं जा सकते

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर संघ के कनेक्शन को लेकर निशाना साधा है. युवा कांग्रेस की बुधवार को यहां संपन्न दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बंद कमरे में हुयी बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस देश पर अपना दृष्टिकोण थोपता है. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2015 12:27 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर संघ के कनेक्शन को लेकर निशाना साधा है. युवा कांग्रेस की बुधवार को यहां संपन्न दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बंद कमरे में हुयी बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस देश पर अपना दृष्टिकोण थोपता है.

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भूमि विधेयक मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अध्यादेश को समाप्त होने दिया क्योंकि उसने मुद्दे पर पक्षों से बिना किसी मशविरे के इसे जबरन लागू करने की कोशिश की। उन्होंने दावा किया कि इसके उलट कांग्रेस मशविरे के बाद 2013 का भूमि कानून लायी थी.

गांधी ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उनके विरोध प्रदर्शनों के लिए भी तारीफ करते हुए कहा कि भूमि विधेयक वापस लेने के लिए उनलोगों ने सरकार पर दबाव बनाया. समापन बैठक वाले दिन एक युवा काग्रेस कार्यकर्ता के सवाल पर गांधी को यह कहते हुए देखा गया, ‘‘आरएसएस हमेशा थोपता है. भाजपा हमेशा उसकी विचारधारा को मानती है. भाजपा आरएसएस के खिलाफ नहीं जा सकती. यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नहीं.’’

Next Article

Exit mobile version