लोहिया के चेलों पर जेटली ने उठाया सवाल, बोले कांग्रेस दफ्तर से करते हैं पीसी
नयी दिल्ली : वरिष्ठ भाजपा नेता व केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज जनता परिवार पर बडा राजनीतिक हमला किया. उन्होंने कहा कि अब डॉ राम मनोहर लोहिया के नाम पर राजनीति करने वाले हर शाम कांग्रेस मुख्यालय प्रेस कान्फ्रेंस करने चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने लोहिया जी की विरासत को […]
नयी दिल्ली : वरिष्ठ भाजपा नेता व केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज जनता परिवार पर बडा राजनीतिक हमला किया. उन्होंने कहा कि अब डॉ राम मनोहर लोहिया के नाम पर राजनीति करने वाले हर शाम कांग्रेस मुख्यालय प्रेस कान्फ्रेंस करने चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने लोहिया जी की विरासत को अपमानित किया है. मालूम हो कि महान समाजवादी डॉ राम मनोहर लोहिया ने पूरे जीवन गैर कांग्रेसवाद की राजनीति की और उसकी नीतियों के मुखर विरोधी रहे.
जेटली ने कहा कि हम बिहार चुनाव जीतेंगे और लोकसभा चुनाव के परिणाम को वहां दोहरायेंगे. अरुण जेटली ने यह राजनीतिक टिप्पणी दिल्ली में पंच क्रांति अभियान की लांचिंग के दौरान की है.
अरुण जेटली राजनीति में नये मुहावरे व जुमले गढने वाले शख्स के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने ही सबसे पहले बिहार में लालू प्रसाद व नीतीश कुमार के गंठबंधन पर यह टिप्पणी की थी कि जे जाने वाले और जेल भेजने वाले दोनों एक हो गये हैं.