प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी और केजरीवाल ने कहा- हैपी बर्थ डे मोदी जी…

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 65 वां जन्म दिवस है. इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. उन्हें देश के साथ साथ विदेशों से भी बधाई संदेश मिल रहे हैं. उन्हें बधाई देने वालों में उनके धुर विरोधियों का भी नाम है. इसी कड़ी में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2015 1:36 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 65 वां जन्म दिवस है. इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. उन्हें देश के साथ साथ विदेशों से भी बधाई संदेश मिल रहे हैं. उन्हें बधाई देने वालों में उनके धुर विरोधियों का भी नाम है. इसी कड़ी में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी का भी नाम है. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. उन्होंने अपने वॉल पर लिखा कि नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर उन्हें ढेरो बधाई.

आपको बता दें कि राहुल के जन्मदिन पर भी नरेंद्र मोदी ने बधाई दी थी जिसका राहुल ने धन्यवाद करके जवाब भी दिया था. नरेंद्र मोदी को बधाई देने वालों में एक नाम जम्मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला का भी है. उन्होंने भी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए पीएम को बधाई दी. उमर ने लिखा कि नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन पर बधाई देता हूं. भगवान उन्हें लंबी उम्र दे ताकि वह राष्‍ट्र की सेवा करते रहें.

नरेंद्र मोदी को बधाई देने वालों में गृहमंत्री राजनाथ सिंह लोजपा प्रमुख रामविलास पासवन, गिरिराज सिंह, राजीव प्रताप रुडी समेत कई नेताओं के नाम हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर ढेरो बधाई. भगवान उन्हें स्वस्थ रखे और लंबी उम्र दे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि सबके प्रिय आदरनीय नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनायें. प्रभु आपको भारत मां की सेवा करने को लम्बी और स्वस्थ जीवन दे.

दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्‍विटर वॉल पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देता हूं. मेरी प्रार्थना है कि भगवान उन्हें लंबी उम्र दे.

Next Article

Exit mobile version