बाबा रामदेव ने खोज निकाला डेंगू का इलाज

नयी दिल्ली : योगगुरू बाबा रामदेव ने डेंगू के बढ़ते खतरे पर लोगों को जागरूक करने के लिए आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने लोगों को डेंगू से बचने के उपाय बताये. उन्होंने कहा कि डेंगू के कारण सैकड़ों लोग मारे जा रहे हैं.हजारों लोग पीड़ितहैं,लेकिन सरकार को डेंगू के लिए कोई कारगर उपाय नहीं मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2015 4:17 PM
नयी दिल्ली : योगगुरू बाबा रामदेव ने डेंगू के बढ़ते खतरे पर लोगों को जागरूक करने के लिए आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने लोगों को डेंगू से बचने के उपाय बताये. उन्होंने कहा कि डेंगू के कारण सैकड़ों लोग मारे जा रहे हैं.हजारों लोग पीड़ितहैं,लेकिन सरकार को डेंगू के लिए कोई कारगर उपाय नहीं मिल रहा है. हालांकि डेंगू , चिकनगुनिया और स्वाइन फ्लू को लेकर भी शोध किया. मीडिया के बंधुओं के आग्रह पर मैंने सोचा कि क्यों ने इस पर पूरी मीडिया से बात की जाए ताकि सभी लोगों को एक साथ फायदामिले. उन्होंने डेंगू से राहत के लिए गिलोय, एलोविरा, पपीते के पत्ते व अनार का मिश्रित जूस दिन में तीन बार पीने की सलाह दी है.
बाबा रामदेव ने एक बच्चे सुशांत का उदाहण देते हुए कहा कि यह डेंगू से पीड़ित था. इसके प्लेटलेट्स कम हो गये थे. मैंने इनसे कहा कि आप एलोविरा,पपीतेके पत्ता, किलोव, अनार का रस का जूस पीएं. इससे प्लेटलेस्ट बढ़ते हैं. प्लेटलेस्ट घटने के कारण लोगों की मौत हो जाती है. इसे ठीक स्तर पर बनाये रखना जरूरी है. बाबा ने सुशांत को उदाहरण के रूप में पेश किया और बताया कि कैसे उन जूसों के दम पर सुशांत का प्लेटलेट्स बढ़ा. सुशांत ने एलियोपेथी की एक भी दवाई नहीं ली. केवल इन चार चीजों के जूस को पीकर आप ठीक कर सकते हैं.
बाबा रामदेव ने दूसरी पेसेंट अराधना का भी उदाहण दिया. इनका रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया था, लेकिन इन चीजों के इस्तेमाल से वह भी ठीक हो गयी हैं. डेंगू के ज्यादा चीजों का निवारण इन चीजों से हो जाता है. इसके इस्तेमाल से इम्यून सिस्टम ठीक हो जाता है. बाबा रामदेव ने कई मरीजों का उदाहण दिया और बताया कि इन चीजों के इस्तेमाल से कैसे नियंत्रण रखा जा सकता है. रामदेव ने बताया कि ऐसा नहीं कि इन चीजों के जूस पीने से प्लेटलेट्स खूब बढ़ जायेंगे, जितने होने चाहिए उतने ही रहेंगे. ये चीजें बहुत महंगी नहीं हैं. आप कम कीमत पर इससेआसानी से लड़ सकते हैं.बाबा रामदेव ने लोगों को भरोसा दिलाया कि डेंगू कोई खतरनाक बीमारी नहीं है, इससे आसानी से लड़ा जा सकता है, आप मत डरिये. जहां से मेडिकल साइंस खत्म होती है वहीं से आयुर्वेद का काम शुरू होता है.
हालांकि आप डेंगू से लडने के लिए डॉक्टर से सलाह अवश्य लें. बाबा रामदेव के नुस्खों की प्रमाणिकता की पुष्टि प्रभात खबर डॉट कॉम नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version