65 के हुए नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री को देश-विदेश से मिली जन्मदिन की बधाई
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 65 बरस के हो गए. इस मौके पर देश..विदेश के नेताओं ने उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उनके ‘‘उत्साह’ और ‘‘अलग हट कर सोचने’ के अंदाज की सराहना करते हुए कहा कि पिछला साल महत्वपूर्ण रहा जब व्यक्तिगत से नरेन्द्र मोदी और देश […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 65 बरस के हो गए. इस मौके पर देश..विदेश के नेताओं ने उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उनके ‘‘उत्साह’ और ‘‘अलग हट कर सोचने’ के अंदाज की सराहना करते हुए कहा कि पिछला साल महत्वपूर्ण रहा जब व्यक्तिगत से नरेन्द्र मोदी और देश ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं.
Thank you President Xi Jinping for your wishes.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2015
मोदी को कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और नेशनल कांफे्रंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने जन्मदिन की बधाई दी.विदेशी नेताओं में चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग, रुस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव और जर्मनी की चांसलर अंजेला मार्केल ने उन्हें बधाई दी. मोदी ने ट्विटर के माध्यम से सबका धन्यवाद किया.
Dear Rashtrapati ji, deeply humbled by your good wishes. Thank you very much. One learns so much from your wisdom & insight @RashtrapatiBhvn
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2015
वैसे मोदी के लिए आज का दिन अन्य दिनों की तरह सामान्य रहा और वह बिना किसी औपचारिक समारोह के अपने आधिकारिक कार्यक्रमों में व्यस्त रहे. वह ‘‘शौर्यांजलि’ प्रदर्शनी में शामिल हुए जो 1965 के युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर विजय की याद में यहां राजपथ के लॉन में आयोजित की गयी है. राष्ट्रपति ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, ‘‘विशेष दिन आया है, क्योंकि आपने हमारे महान देश के प्रधानमंत्री के रूपमें 15 महीने से अधिक समय पूरा किया है.
पिछला साल महत्वपूर्ण समय रहा जब व्यक्तिगत रूपसे आपने और देश ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं.’ शुभकामना संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘आपकी कडी मेहनत, उत्साह और अलग हट कर सोचने के अंदाज की देश और विदेश में बडे पैमाने पर सराहना हुई है.’ राष्ट्रपति के प्रवक्ता वेणु राजामणि के अनुसार मुखर्जी ने मोदी की उपलब्धियों के लिए उन्हें बधाई देते हुए कहा, ‘‘ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ्य, खुशियां और राष्ट्र की प्रतिबद्ध सेवा करने के लिए कई और वर्ष दे.’ प्रधानमंत्री ने ट्वीट के जरिए राष्ट्रपति की शुभकामना के जवाब में कहा, ‘‘आपकी शुभकामनाओं से मैं अत्यधिक अनुग्रहीत हुआ. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. आपके विवेक और ज्ञान से सबको काफी कुछ सीखने को मिलता है.’