19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल वाराणसी आएंगे प्रधानमंत्री, आंदोलन कर रहे शिक्षामित्रों से मिलेंगे

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे जिस दौरान वह उर्जा और सडक क्षेत्रों में योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और उत्तर प्रदेश के आंदोलनकारी संविदा शिक्षकों से मुलाकात करेंगे. दिनभर की यात्रा पर वाराणसी आ रहे मोदी ‘जन धन योजना’ के तहत 600 से अधिक लोगों को साइकिल रिक्शा और […]

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे जिस दौरान वह उर्जा और सडक क्षेत्रों में योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और उत्तर प्रदेश के आंदोलनकारी संविदा शिक्षकों से मुलाकात करेंगे.
दिनभर की यात्रा पर वाराणसी आ रहे मोदी ‘जन धन योजना’ के तहत 600 से अधिक लोगों को साइकिल रिक्शा और ई-रिक्शा भी वितरित करेंगे.
हालांकि प्रदेश की सपा सरकार ने साइकिल-रिक्शा बांटे जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस तरह के कदम से साइकिल-रिक्शा खींचने के अमानवीय चलन को प्रोत्साहन मिलेगा। सपा ने मांग की कि मोदी को साइकिल-रिक्शा बांटने के फैसले को रद्द कर देना चाहिए.जिला प्रशासन ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री यात्रा के दौरान ‘शिक्षा मित्रों’ के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.
वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट राजमणि यादव और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ‘शिक्षा मित्रों’ से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाकात का अनुरोध स्वीकार कर लिया गया है.अधिकारियों ने कहा कि संविदा शिक्षकों में से छह लोगों का प्रतिनिधिमंडल कल प्रधानमंत्री से मिल सकता है. जिला प्रशासन को कल मुलाकात के संबंध में पीएमओ की ओर से स्वीकृति मिली.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए कडे सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं और वे आंदोलन कर रहे शिक्षा मित्रों की ओर से किये जाने वाले ऐसे किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिससे यहां कानून व्यवस्था का संकट पैदा होने की आशंका हो.इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक हालिया फैसले के बाद अपनी सेवाओं का नियमन नहीं होने से नाराज माने जा रहे शिक्षा मित्रों ने चेतावनी दी थी कि अगर उन्हें मोदी से नहीं मिलने दिया गया तो वे यहां विरोध प्रदर्शन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें