नौसेना दे रही है पायलट व प्रेक्षक बनने का मौका

भारतीय नौसेना में बतौर पायलट/प्रेक्षक अपना भविष्य संवारने की इच्छा रखनेवाले युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है. भारतीय नौसैनिक अकादमी एज्हीमाला, केरल में जून 2016 में शुरू होनेवाले कोर्सों की खातिर भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में पायलट/ प्रेक्षक के तौर पर अल्प सेवा कमीशन (एसएससी) के लिए अविवाहित भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2015 7:47 AM
भारतीय नौसेना में बतौर पायलट/प्रेक्षक अपना भविष्य संवारने की इच्छा रखनेवाले युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है. भारतीय नौसैनिक अकादमी एज्हीमाला, केरल में जून 2016 में शुरू होनेवाले कोर्सों की खातिर भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में पायलट/ प्रेक्षक के तौर पर अल्प सेवा कमीशन (एसएससी) के लिए अविवाहित भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. पायलट के लिए सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, वहीं प्रेक्षक के लिए महिला एवं पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं.
पायलट अफसरों को बुनियादी उड़ान प्रशिक्षण पूरा करने तथा कमीशन के बाद विंग्स प्राप्त होने पर फिक्स्ड विंग वायुयानों अथवा हेलीकॉप्टरों को उड़ाने का अवसर मिलेगा. प्रेक्षक अधिकारी प्रशिक्षण पूरा करने के बाद भारतीय नौसैनिक उड्डयन शाखा के अंग होंगे. प्रेक्षक का प्राथमिक कार्य सॉनिक्स, सोनर्स, रडार्स तथा संचार उपकरणों सहित आधुनिक उपकरणों को प्रचालित करना होगा.
योग्यता
आवेदक के पास साइंस एवं मैथ्स के साथ 12वीं एवं किसी भी स्ट्रीम में बीइ/ बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. पायलट प्रविष्टि के लिए बीइ/ बीटेक में न्यूनतम 60 प्रतिशत एवं प्रेक्षक प्रविष्टि के लिए 55 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. अगर आपकी डिग्री अभी पूरी नहीं हुई है, तो आप आवेदन के पात्र नहीं माने जायेंगे. इसके साथ ही, ऐसे आवेदक, जो पहले पीएबीटी (पायलट अभिरुचि बैटरी टेस्ट) में असफल रहे हैं, वे पायलट प्रवेश के लिए पात्र नहीं हैं, लेकिन वे प्रेक्षक स्कीम के लिए पात्र माने जायेंगे. सीपीएल (कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस) धारक उम्मीदवार के पास डीजीसीए (इंडिया) से जारी वैध तथा चालू सीपीएल होना चाहिए.
आयु सीमा
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई, 1992 से 1 जुलाई, 1997 के बीच होना चाहिए (यानी आयु 19 से 24 वर्ष). सीपीएल (कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस) धारक के लिए जन्म 2 जुलाई, 1991 से 1 जुलाई, 1997 के बीच होना चाहिए (आयु 18 से 25 वर्ष).
चयन प्रक्रिया
शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को नवंबर 15 मार्च 2016 तक बैंग्लोर में एसएसबी साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. इसकी जानकारी आवेदकों आवेदन पत्र में भरे गये इमेल अथवा मोबाइल में एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी. दो चरणों में आयोजित होनेवाला एसएसबी साक्षात्कार पांच दिन तक चलेगा. पहले चरण की परीक्षा में बुद्धिमानी परीक्षा, चित्र परिकल्पना तथा समूह परिचर्चा शामिल है. पहले चरण में सफल होनेवाले उम्मीदवार ही दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे. दूसरे चरण की परीक्षा में मनोवैज्ञानिक परीक्षा, समूह कार्य तथा साक्षात्कार शामिल है.
इन चरणों सेे गुजरना होगा
पायलट के लिए- पीएबीटी (पायलट अभिरुचि बैटरी परीक्षा) व इसके बाद उड्डयन चिकित्सा परीक्षा.
प्रेक्षक के लिए- उड्डयन चिकित्सा परीक्षा.
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन पंजीकरण की अंतिम तारीख 2 अक्तूबर, 2015 है. ऑनलाइन आवेदन पत्र के दो प्रिंट ले लें.
आवेदन पत्र की एक विधिवत हस्ताक्षरित प्रति मांगे गये सभी शैक्षिक दस्तावेजों एवं फोटो को स्वयं सत्यापित कर साधारण डाक से इस पते पर भेजें- पोस्ट बॉक्स नंबर-2, सरोजिनी नगर, डाकखाना, नयी दिल्ली- 110023. आवेदन करने से पूर्व वेबसाइट पर दिये गये दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें. वेबसाइट देखें- www.joinindiannavy.gov.in

Next Article

Exit mobile version