15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्‍मीर : पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी में ग्रामीण घायल

जम्मू : पाकिस्तान ने आज लगातार चौथे दिन संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम भारतीय चौकियों को निशाना बनाया. पाकिस्तान ने आज पुंछ जिले में फायरिंग की जिसमें एक ग्रामीण के घायल होने की खबर है. भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. अधिकारियों ने इस संबंध […]

जम्मू : पाकिस्तान ने आज लगातार चौथे दिन संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम भारतीय चौकियों को निशाना बनाया. पाकिस्तान ने आज पुंछ जिले में फायरिंग की जिसमें एक ग्रामीण के घायल होने की खबर है. भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया.

अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी कि पाकिस्तानी सैनिकों ने आज सुबह पुंछ जिले के बालकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम चौकियों पर मोर्टार दागे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की. सेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमारी तरफ से समुचित जवाब दिया गया लेकिन किसी के हताहत होने या कोई नुकसान की खबर नहीं है.” अधिकारियों के अनुसार, अंतिम खबर मिलने तक गोलीबारी जारी थी.

उन्होंने बताया कि बेहरुटी गांव में गोलाबारी में मोहम्मद अशरफ (24) नाम का युवक घायल हो गया और कुछ मवेशी मारे गए. पाकिस्तानी सैनिकों ने इस साल सितंबर में संघर्षविराम का 23 बार उल्लंघन किया है. 15 सितंबर से पाकिस्तान की ओर से पुंछ में संघर्षविराम उल्लंघन करने का आज चौथा दिन है.रविवार को बीएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक सोहन उस समय शहीद हो गए थे जब राजौरी जिले के मंजरकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर उनकी चौकी को पाकिस्तान ने निशाना बनाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें