अहमदाबाद : जम्मू-कश्मीर सीमा पर फायरिंग के बाद अब पाकिस्तान ने समुद्री सीमा पर फायरिंग शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुजरात के कोस्टल एरिया में पाकिस्तानी नेवी ने भारतीय बोट को निशाना बनाया जिसमें एक मछुआरे की मौत की खबर है.
Indian Fisherman killed by Pakistan Navy off Gujarat Coast. A coast guard team leaves for investigation
— ANI (@ANI) September 18, 2015
इस खबर के बाद भारतीय कोस्ट गार्ड जांच में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि जिस बोट पर फायरिंग की गयी है उसका नाम प्रेम राज है. मृतक मछुआरे की पहचान इकबाल अब्दुल भाटी के रुप में हुई है.
FLASH: Name of Indian fisherman killed by Pakistan Navy off Gujarat Coast is Iqbal Abdul Bhatti,boat name is Premraj
— ANI (@ANI) September 18, 2015
न्यूज चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक पाक नेवी के जवानों ने दो भारतीय नौकाओं पर फायरिंग की जिससे एक मछुआरे की मौत गोली लगने से हो गयी है. यह मछुआरे समुद्र में मछली पकड़ने के उद्देश्य से गए थे. विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में कहा है कि इस मामले की जानकारी कोस्ट गार्ड से मांगी गयी है. कोस्ट गार्ड की एक टीम मामले की जांच करने के लिए घटनास्थल की ओर रवाना हो गयी है.