इराक में बंधक बनाये गये सभी 39 भारतीय जीवित : सुषमा स्वराज
नयी दिल्ली : इराक में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा एक साल से अधिक समय से बंधक बनाये गये सभी 39 भारतीय जीवित हैं, यह बात आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पीडितों के परिवारों से कही.पिछले साल जून में मोसुल से भारतीयों के अपहरण के बाद से आठवीं बार पीडितों के परिवारों से मुलाकात […]
नयी दिल्ली : इराक में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा एक साल से अधिक समय से बंधक बनाये गये सभी 39 भारतीय जीवित हैं, यह बात आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पीडितों के परिवारों से कही.पिछले साल जून में मोसुल से भारतीयों के अपहरण के बाद से आठवीं बार पीडितों के परिवारों से मुलाकात करने वाली सुषमा ने अनेक सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर भारतीय नागरिकों के ठीकठाक होने के बारे में परिजनों को एक बार फिर भरोसा दिलाया.
खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल के साथ परिवारों से मुलाकात कर रहीं सुषमा ने कहा कि सरकार भारतीय श्रमिकों की जल्दी और सुरक्षित रिहाई के लिए समस्त गंभीर प्रयास कर रही है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मंत्री ने उन्हें यह भी बताया कि 39 नागरिकों के कुशल होने के बारे में कोई सीधी खबर नहीं है लेकिन अनेक सूत्रों ने संकेत दिया है कि उनसे इराक में काम कराया जा रहा है.
सुषमा ने बंधक बनाये गये भारतीयों की सुरक्षित रिहाई में सहायता के लिए पहले खाडी सहयोग परिषद (जीसीसी) और क्षेत्र में अन्य मित्र देशों के अपने समकक्षों से व्यक्तिगत रुप से बात की थी. मंत्री ने परिवारों को यह आश्वासन भी दिया कि जैसे ही श्रमिकों की कुशलता के बारे में सरकार को कोई ठोस सबूत मिल जाता है, उसे परिवार के सदस्यों के साथ साझा किया जाएगा.