गोपनीय फाइल से पता चला कि रेडियो पर बोलना चाहते थे नेताजी
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा सार्वजनिक की गयी नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी गोपनीय फाइलों में से एक में खुलासा हुआ है कि नेताजी के भतीजे अमिय नाथ बोस ने अपने भाई को 1949 में एक पत्र लिखकर कहा था कि पिछले एक महीने से रेडियो पर अजीब सा प्रसारण सुनने को मिल […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा सार्वजनिक की गयी नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी गोपनीय फाइलों में से एक में खुलासा हुआ है कि नेताजी के भतीजे अमिय नाथ बोस ने अपने भाई को 1949 में एक पत्र लिखकर कहा था कि पिछले एक महीने से रेडियो पर अजीब सा प्रसारण सुनने को मिल रहा है. इसमें केवल कहा जाता है, नेता सुभाष चंद्र ट्रांसमीटर, बोलना चाहता है.
अमिय ने अपने भाई शिशिर को 18 नवंबर, 1949 को यह पत्र लिखा जो लंदन में रहते थे. पत्र के अनुसार, हम 16 एमएम के करीब शॉर्टवेव पर इस प्रसारण को प्राप्त कर रहे हैं. इसमें केवल इतना कहा जाता है कि नेता सुभाष चंद्र बोस ट्रांसमीटर, बोलना चाहता है. घंटों तक यह वाक्य दोहराया जाता है. हमें पता नही कि यह कहां से आ रहा है क्योंकि इसकी घोषणा नहीं की गयी. गोपनीय फाइलों के अनुसार कोलकाता पुलिस के खुफिया ब्यूरो ने एक सरकारी आदेश के बाद पत्र को बीच में रोक दिया था.