राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला, ”मेक इन इंडिया” को बताया ”टेक इन इंडिया”

नयी दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों के सम्मान में एक रैली का आयोजन किया जिसमें कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भूमि बिल पर मोदी सरकार ने तीन बार अध्‍यादेश लाया लेकिन अंत में प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ की और इस मामले पर यू टर्न लिया. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2015 8:35 AM

नयी दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों के सम्मान में एक रैली का आयोजन किया जिसमें कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भूमि बिल पर मोदी सरकार ने तीन बार अध्‍यादेश लाया लेकिन अंत में प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ की और इस मामले पर यू टर्न लिया. यह हमारी बड़ी जीत है. भूमि बिल पर किसानों की यह बड़ी जीत है. उन्होंने कहा कि हर किसी के पास मां होती है. मेरी भी मां है जो बगल में बैठी है. जब किसी को डर लगता है तो वह मां के पास जाता है.

राहुल ने कहा कि पिछले दिनोंएक व्यक्ति मेरे पास आया और कहा कि हर किसी की मां होती है लेकिन किसान की दो मां होती है. किसान के लिए दूसरी मां जमीन होती है जो नरेंद्र मोदी सरकार उनसे छीनकर दूसरों को देना चाहती है.

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी किसानों को कमजोर करना चाहते हैं. राहुल ने मोदी सरकार पर फिर सूट-बूट का ताना मारते हुए कहा कि सूट-बूट वाले आम आदमी को नहीं समझना चाहते हैं. उन्होंने एक चुटकुला सुनाते हुए कहा कि मोदी जी किसानों और मजदूरों की नहीं सूट-बूट वालों की सुनते हैं. हम हर राज्य में जमीन की जंग लड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि मोदी जी रोज नया सूट पहनते हैं. 15 लाख का सूट पहनते हैं. उनके अगल बगल भी सूट बूट वाले होते हैं और बात करते हैं किसानों की. वह निम्न तबके के लोगों के साथ केवल रेडियो पर ‘मन की बात’ करते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि बिना जमीन लिये ‘मेक इन इंडिया’ नहीं हो सकता लेकिन मैंने उनसे सदन में इसके संबंध में सवाल किया तो पता चला कि सरकार के पास जमीन की कमी नहीं है लेकिन फिर भी वह आपकी जमीन हड़पना चाहते हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी मेक इन इंडिया नहीं टेक इन इंडिया कर रही है जो कांग्रेस बिलकुल बर्दाश्‍त नहीं करेंगी.

रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि एनडीए को छोड़कर सभी पार्टियों ने भूमि बिल का विरोध किया. प्रधानमंत्री ने हमारे आंदोलन को नजर अंदाज किया लेकिन बाद में उन्होंने हमारी शक्ति को पहचाना. हल और हाथ की ताकत साथ आयी जिसके आगे मोदी सरकार को झुकना पड़ा. सोनिया गांधी ने कहा कि यह किसानों की बड़ी जीत है लेकिन अभी लड़ाई खत्म नहीं हुई है. अब यह लडाई हम राज्यों में लेकर जायेंगे. रैली में आए लोगों को देखकर सोनिया गांधी ने कहा कि यहां आई जनता को देखकर मोदी सरकार के पैरों तले जमीन खिसक गयी होगी.

सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार के राज में किसानों को पानी और बीज नहीं मिल रहे हैं. अगर महंगाई को काबू में नहीं लाया जायेगा तो कांग्रेस मोदी सरकार के आड़े आएगी. नरेंद्र मोदी को झूठा वादा करने वाला बताते हुए सोनिया ने कहा कि चुनाव के वक्त बहुत से वादे किए गये लेकिन उन्हें अबतक पूरा नहीं किया गया.

इधर, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंन्द्र सिंह हुड्डा के समर्थक गुलाबी रंग की पगड़ी पहन कर रैली में पहुंचे हैं वहीं अशोक तनवर के समर्थक लाल रंग की पगड़ी के साथ. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस रैली को सफल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. दोनों समर्थकों के बीच थोड़ी तकरार भी हुई. हुड्डा समर्थक अशोक समर्थकों की पगड़ी खींचते नजर आये हालांकि उनसे शांत रहने की अपील की गयी जिसके बाद सब शांत हो गये.

Next Article

Exit mobile version