Loading election data...

मुझ पर और मेरे बेटे पर निजी हेल्थकेयर कंपनी में निवेश करने की खबर झूठी : चिदंबरम

चेन्नई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि उनके और उनके बेटे कार्ती के एक निजी हेल्थकेयर कंपनी में निवेश की पूरी खबर झूठी, मनगढंत और संप्रग सदस्यों के खिलाफ एक राजनीतिक अभियान है. उन्होंने आगाह किया है कि वे इस मामले में कानून का सहारा लेने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2015 8:20 PM

चेन्नई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि उनके और उनके बेटे कार्ती के एक निजी हेल्थकेयर कंपनी में निवेश की पूरी खबर झूठी, मनगढंत और संप्रग सदस्यों के खिलाफ एक राजनीतिक अभियान है. उन्होंने आगाह किया है कि वे इस मामले में कानून का सहारा लेने से भी नहीं हिचकिचायेंगे.

उन्होंने मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए कहा, ‘‘मुझे साफ तौर पर यह कहने दीजिए कि पूरी रिपोर्ट झूठी तथा दुर्भावनापूर्ण है और संप्रग सरकार के सदस्यों या कांग्रेस पार्टी से जुडे लोगों के खिलाफ एक राजनीतिक अभियान का हिस्सा है.
चिदंबरम ने कहा, ‘‘न तो मेरा,, न ही मेरे बेटे का, न ही मेरे परिवार के किसी सदस्य की संबद्ध कंपनी में हिस्सेदारी या निवेश या आर्थिक हित है.” उन्होंने कहा, ‘‘आयकर विभाग या इसके अधिकारियों से जुडी उन घटनाओं के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है जो जून 2015 या उसके बाद हुई बताई जा रही हैं.”
उन्होंने कहा कि कंपनी के वैश्विक रुप से जानेमाने निवेशक रहे हैं जिन्होंने इसमें निवेश किया और इसका एक प्रख्यात निदेशक मंडल है. उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें इस बात का भरोसा है कि वे लोग कंपनी को दुर्भावनापूर्ण आरोपों के खिलाफ बचाएंगे.” उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बयान के जरिए कहना चाहता हूं कि मीडिया को अवश्य ही जिम्मेदार और सच्चाईपरक होना चाहिए. बगैर स्वतंत्र सत्यापन के झूठी और दुर्भावनापूर्ण खबरें निश्चित रुप से कानून के प्रावधानों को आमंत्रित करेंगी तथा मैं कानून के तहत उपयुक्त कार्रवाई के लिए मामले को अपने वकीलों के हाथ में सौंपने से नहीं हिचकिचाउंगा.

Next Article

Exit mobile version