भाजपा की जेब में है भारत का चुनाव आयोग!

सूरी : भाजपा नेता ने विवादित बयान देकर पार्टी की मुश्‍किलें बढ़ा दी है. अभिनेता से राजनीति में कदम रखने वाले भाजपा नेता जय बनर्जी ने कहा है कि भारत का चुनाव आयोग उनकी पार्टी के नियंत्रण में है. जय बनर्जी के इस बयान के बाद वह विपक्षी दलों के निशाने पर आ गये हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2015 9:04 AM

सूरी : भाजपा नेता ने विवादित बयान देकर पार्टी की मुश्‍किलें बढ़ा दी है. अभिनेता से राजनीति में कदम रखने वाले भाजपा नेता जय बनर्जी ने कहा है कि भारत का चुनाव आयोग उनकी पार्टी के नियंत्रण में है. जय बनर्जी के इस बयान के बाद वह विपक्षी दलों के निशाने पर आ गये हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने रविवार को यह विवादित बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि भारत का चुनाव आयोग भाजपा के नियंत्रण में है और अगला विधानसभा चुनाव सेना की निगरानी में कराया जाएगा. उन्होंने यह विवादित बयान मयूरेश्वर में भाजपा की एक सभा को संबोधित करते हुए दिया. बनर्जी ने आरोप लगाया कि विपक्षी तृणमूल कांग्रेस ने पिछले लोकसभा चुनाव में अनुचित तरीके से उन्हें हरा दिया था. उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने धोखे से हमें हरा दिया था.

जय बनर्जी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा क्योंकि यह सेना की निगरानी में होगा और चुनाव आयोग हमारे हाथ में है. उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेताओं ने कहा है कि बिहार चुनाव जीतने के बाद पश्चिम बंगाल फतह करना उनका मकसद है.

जय बनर्जी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी के बीरभूम जिले के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने बोलपुर में कहा कि हमें नहीं मालूम कि वे किस अगला चुनाव बंगाल में करायेंगे. आम आदमी हमारे साथ है.

Next Article

Exit mobile version