जयपुर : राजस्थान के अजमेर शरीफ में आज सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब वहां बम होने की खबर फैली. बम की सूचना मिलते ही दरगाह शरीफ को फौरन खाली कराया गया और सूचना पुलिस को दी गयी. बम निरोधक दस्ता व पुलिस संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया जिसके बाद उन्हें एक संदिग्ध बैग बरामद हुआ हालांकि बैग से कुछ संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गयी. पुलिस इस मामले में दो युवकों से पूछताछ की और बाद में उसे छोड़ दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर में ख्वाज़ा गरीब नवाज की दरगाह में आज सुबह बम होने के खबर मिली जिसके बाद लोग लोग दरगाह के बाहर इकट्ठा होने लये. बताया जा रहा है कि अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है.