शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिये, तो बेटे ने कर दी पिता की हत्या

पालघर (महाराष्ट्र) : शराब खरीदने के लिए रुपया देने से इंकार करने पर 18 साल के एक युवक ने कथित रूप से अपने पिता की हत्या कर दी. सहायक पुलिस इंस्पेक्टर रमेश बुधार ने बताया कि किरण शराब पीने का आदी है और वह शराब के लिए अपने माता-पिता से हमेशा रुपया मांगता रहता था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2015 12:09 PM

पालघर (महाराष्ट्र) : शराब खरीदने के लिए रुपया देने से इंकार करने पर 18 साल के एक युवक ने कथित रूप से अपने पिता की हत्या कर दी. सहायक पुलिस इंस्पेक्टर रमेश बुधार ने बताया कि किरण शराब पीने का आदी है और वह शराब के लिए अपने माता-पिता से हमेशा रुपया मांगता रहता था. इसके कारण उन लोगों के बीच लड़ाई होती रहती थी.

उन्होंने बताया कि कल लगभग अपराह्न ढाई मिनट पर किरण ने अपने माता-पिता से रुपये की मांग की. उसने अपनी शादी करवाने की बात भी की. अपने बेटे की आदत के कारण पहले से परेशान माता-पिता ने उसकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने बताया कि इस पर नाराज युवक ने अपने पिता विनायक पवार के पेट और छाती में घूंसा मारा जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. पीड़ित की पत्नी की रखमीनबाई की शिकायत के आधार पर भादंसं की धारा 302 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version