कोलकाता : रसगुल्ला को लेकर एक दिलचस्प खबर सामने आ रही है. खबर है कि भारत के दो राज्य इसको लेकर आमने-सामने खड़े हो गये हैं. दोनों राज्यों के बीच जंग का माहौल बन गया है. दरअसल पश्चिम बंगाल और ओडिशा दोनों राज्य रसगुल्ले को अपने राज्य का डिश बता रहे हैं. इसको लेकर दोनों राज्यों के बीच विवाद शुरू हो गया है.
दोनों राज्यों की अपनी-अपनी दलिल है जिसमें उनका तर्क है कि रसगुल्ले का जन्म उनके राज्य में हुआ है. रसगुल्ले को लेकर बढ़ रहे विवाद के बाद ओडिशा सरकार ने शनिवार को एक कमेटी गठन कर दी. यह कमेटियां इस बात की पड़ताल करेगी कि रसगुल्ला मूल रूप से कहां की डिश है.