डेंगू से मृत महिला के परिवार का दावा, निजी अस्पताल ने बहुत पैसा वसूला
नयी दिल्ली: दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 1900 से अधिक नये मामले दर्ज होने और 12 लोगों की मौत होने के बीच आज राजधानी तथा अन्य अनेक राज्यों में हालात से निपटने के लिए सरकार ने रोकथाम के तथा क्लीनिकल प्रबंधन के कदमों की समीक्षा की और स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा […]
नयी दिल्ली: दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 1900 से अधिक नये मामले दर्ज होने और 12 लोगों की मौत होने के बीच आज राजधानी तथा अन्य अनेक राज्यों में हालात से निपटने के लिए सरकार ने रोकथाम के तथा क्लीनिकल प्रबंधन के कदमों की समीक्षा की और स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने अस्पतालों का दौरा किया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने एम्स, सफदरजंग और राम मनोहर लोहिया अस्पतालों समेत केंद्र सरकार के प्रमुख अस्पतालों में डेंगू रोगियों के उपचार की सुविधाओं का जायजा लिया वहीं कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा ने केंद्र तथा दिल्ली सरकार, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद और दिल्ली नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और हर तरह की मदद और सहयोग की बात कही.
स्वास्थ्य मंत्रालय की एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार सिन्हा ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात समेत डेंगू प्रभावित दूसरे राज्यों के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात की और हालात को संभालने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया.
उन्होंने राज्यों को बुखार के सभी मामलों के लिए हर अस्पताल में 24 घंटे सक्रिय रहने वाली अलग इकाई बनाने का निर्देश दिया जिसकी कमान एक वरिष्ठ डॉक्टर के हाथ में हो.विज्ञप्ति के मुताबिक सिन्हा ने निजी अस्पतालों से इस प्रयास में हाथ बंटाने को कहा क्योंकि बडी संख्या में लोग उपचार के लिए इन अस्पतालों में जाते हैं.
दिल्ली में सिन्हा ने सभी अस्पतालों को उपलब्धता के आधार पर मोबाइल क्लीनिकों का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने केंद्र सरकार के अस्पतालों मंे डेंगू की जांच किट और अन्य सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों से दैनिक आधार पर डेंगू पर स्थिति रिपोर्ट देने को कहा.
इस बीच कल रात जिस 36 वर्षीय महिला की डेंगू की वजह से मौत हो गयी थी, उसके परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि जिस निजी अस्पताल में महिला की मृत्यु हुई, उसने बहुत अधिक शुल्क वसूला और पूरा भुगतान नहीं करने तक शव नहीं सौंपा.परिवार वालों ने कहा कि पुलिस और मीडिया के दखल के बाद ही शव सौंपा गया. वहीं अस्पताल का दावा है कि उन्होंने बिल के बडे हिस्से का भुगतान नहीं होने के बाद भी उसी रात शव परिवार के सुपुर्द कर दिया था.
महिला की मृत्यु के साथ दिल्ली में डेंगू से मृतकों की संख्या 22 हो गयी है, वहीं आज जारी नगर निगम की एक रिपोर्ट के अनुसार मौत का आधिकारिक आंकडा 17 है.मृतका अनीता शर्मा के परिजनों के अनुसार उसे साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले तीन अन्य अस्पतालों में उसे ले जाया गया था. जहां उन्हें काफी निराशा हाथ लगी.
परिजनों का आरोप है, ‘‘मैक्स अस्पताल ने हमसे शव लेने से पहले पांच लाख रुपये से ज्यादा जमा करने को कहा. महिला को जब 16 सितंबर को आईसीयू में भर्ती कराया गया था तब हम डेढ लाख रपये दे चुके थे. बाद में मीडिया और पुलिस के दखल के बाद अस्पताल अधिकारियों ने शव सौंपा.” मैक्स अस्पताल ने एक बयान में कहा कि रोगी को 16 सितंबर को गंभीर अवस्था में अस्पताल में लाया गया था.
अस्पताल के अनुसार महिला को गंभीर डेंगू और अनेक अंगों के निष्क्रिय होने का पता चलने के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया. सर्वश्रेष्ठ उपचार के बावजूद उनकी 20 सितंबर की देर रात को मृत्यु हो गयी. मैक्स ने बयान में कहा, ‘‘हमारे कायदों के अनुसार उसी रात परिवार को शव सौंप दिया गया. अभी तक बिल के बडे हिस्से का भुगतान नहीं किया गया है.” भाषा वैभव