10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Encryption Policy: कांग्रेस ने किया सरकार पर हमला कहा- बेडरुम की जासूसी…

नयी दिल्ली : सरकार व्हाट्सएप, स्नैपचैट या ऑनलाइन चैट के अन्य माध्यमों पर खुफिया निगरानी रखने कह तैयारी कर रही है जिसपर कांग्रेस ने करारा जवाब दिया है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि इनक्रिप्शन नीति लाकर सरकार लोगों की जासूसी करना चाहती है. ऐसा करके वह जासूसी का नंगा नाच करना चाहती […]

नयी दिल्ली : सरकार व्हाट्सएप, स्नैपचैट या ऑनलाइन चैट के अन्य माध्यमों पर खुफिया निगरानी रखने कह तैयारी कर रही है जिसपर कांग्रेस ने करारा जवाब दिया है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि इनक्रिप्शन नीति लाकर सरकार लोगों की जासूसी करना चाहती है. ऐसा करके वह जासूसी का नंगा नाच करना चाहती है. मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार 90 दिनों तक आपके चैट का रिकार्ड रखवाना चाहती है ताकि वह जान सके कि आप बेडरुम में क्या करते हैं.

इस मामले के गरम होने के बाद सरकार ने सफाई देते हुए कहा है कि इनक्रिप्शन पॉलिसी में व्हाट्सएप, फेसबुक और सोशल मीडिया को शामिल नहीं किया गया है. दूरसंचार मंत्रालय ने कहा है कि फिलहाल जनता से सुझाव मांगने के लिए इंटरनेट सुरक्षा का जो मसौदा जारी किया है जिसमें सेवा प्रदाता के साथ यूजरों पर भी 90 दिनों तक मैसेज को संभाल कर रखने की जिम्मेदारी डाली गई है.

आपको बता दें कि व्हाट्सएप तथा द्वारा भेजे जाने वाले संदेश, फोटो तथा ऑडियो और वीडियो एंड टू एंड इनक्रिप्टेड कोड वाली तकनीक में चले जाते हैं. इस तकनीक के कारण ये डेटा सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ में नहीं आते है. ऐसा ही तकनीक फेसबुक मैसेंजर, आईमैसेज स्नैपचैट, वीचैट आदि एप्स द्वारा जाने वाले डेटा के साथ भी लागू है. व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर तथा आईमैसेज जैसे एप्स के तहत डेटा शेयरिंग इनक्रिप्टेड कोड में होने के कारण सरकार और सुरक्षा ऐजेंसियों की पकड़ में नहीं आ पाते हैं. इन एप्स का फायदा आतंकीवादी गतिविधयों में किया जाता है जिसने सरकार को चिंता में डाल दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें