Loading election data...

भारत में घुसपैठ की तैयारी कर रहे हैं 325 आतंकवादी

श्रीनगर : एक शीर्ष सैन्य कमांडर ने आज कहा कि पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के हिस्सों में करीब 1150 आतंकवादी लगभग 17 प्रशिक्षण शिविरों में हैं तथा करीब 325 आतंकवादी नियंत्रण रेखा के समीप घुसपैठ की फिराक में हैं. श्रीनगर स्थित 15 वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 4:07 PM

श्रीनगर : एक शीर्ष सैन्य कमांडर ने आज कहा कि पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के हिस्सों में करीब 1150 आतंकवादी लगभग 17 प्रशिक्षण शिविरों में हैं तथा करीब 325 आतंकवादी नियंत्रण रेखा के समीप घुसपैठ की फिराक में हैं.

श्रीनगर स्थित 15 वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी खुफिया सूचना के अनुसार पाकिस्तान और पीओके में करीब 17 आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर हैं. उनमें से नौ 15 वीं कोर क्षेत्र की दूसरी तरफ है. मानसेहरा और मुजफ्फराबाद में चार चार शिविर हैं. मानसेहरा पाकिस्तान में है. ‘ दुआ ने कहा, ‘‘इन शिविरों में कुल आतंकवादी 1000-1150 के बीच है. ‘ उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ नियंत्रण रेखा के समीप 23 ऐसे स्थान हैं जहां 315-325 आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में हैं. इन स्थानों पर आतंकवादियों की संख्या बढ़ गयी है क्योंकि वे (नियंत्रण रेखा) पार करने में असमर्थ हैं.

सैन्य कमांडर ने कहा, ‘‘जब भी उन्होंने घुसपैठ का प्रयत्न किया, उसे हमेशा ही विफल कर दिया गया है या आतंकवादियों को सफाया कर दिया गया है. ऐसे में दरअसल हो क्या रहा है कि उनकी संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन वे पार करने में असमर्थ हैं.’

Next Article

Exit mobile version