17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1965 युद्ध में शामिल शहीद अब्दुल हमीद की पत्नी को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन परिसर में 1965 के युद्ध में हिस्सा लेने वाले पूर्व सैनिकों को आज जलपान पर बुलाया. देश इस वर्ष 1965 के भारत..पाक युद्ध की स्वर्ण जयंती मना रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति ने पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया. इस मौके पर परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद […]

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन परिसर में 1965 के युद्ध में हिस्सा लेने वाले पूर्व सैनिकों को आज जलपान पर बुलाया. देश इस वर्ष 1965 के भारत..पाक युद्ध की स्वर्ण जयंती मना रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति ने पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया. इस मौके पर परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद की पत्नी को भी सम्मानित किया गया.

वन रैंक, वन पेंशन के मुद्दे पर पूर्व सैनिकों के एक वर्ग के विरोध प्रदर्शन के बीच कुछ पूर्व सैनिकों ने अपने परिवार के साथ इस समारोह में हिस्सा लिया. राष्ट्रपति ने परमवीर चक्र विजेता हवलदार अब्दुल हामिद की पत्नी रसूलन बीबी, दिवंगत कर्नल ए बी तारापुर की पुत्री जरीन माहिर और अशोक चक्र विजेता चमल लाल की पत्नी को स्वयं सम्मानित किया. प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति एस्टेट के सांस्कृतिक सभागार में पूर्व सैनिकों के साथ बातचीत भी की.

राष्ट्रपति ने पिछले सप्ताह राजपथ पर आयोजित प्रदर्शनी शौयांर्जलि देखी जो 1965 के भारत पाक युद्ध के स्वर्ण जयंती समारोह के मौके पर आयोजित की गई है. उन्होंने आगंतुक पुस्तिका में लिखा, ‘‘ जोश भर देने वाली प्रदर्शनी है जिसमें भारतीय सैनिकों के साहस और पराक्रम को दर्शाया गया है. मैं भारतीय सशस्त्र सेनाओं के बहादुर शहीदों को सलाम करता हूं जिन्होंने हमारे आज के लिए अपना वर्तमान न्योछावर कर दिया। हर भारतीय को इस प्रदर्शनी में आकर गर्व होना चाहिए। इसे बडे स्तर पर आयोजित करने वाली टीम को मेरी शुभकामनाएं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें