अंतिम संस्कार के 27 दिन के बाद लौट आया मरा हुआ अवधेश !
बादली( हरियाणा): अवधेश की मौत के बाद उसका पूरा परिवार गम में डूबा था. बेटे का अंतिम संस्कार करके पिता बेटे की यादों में खोये थे. पिता अपने बेटे की अस्थियां गंगा में विसर्जित कर चुके थे. अवधेश की मौत के अभी 27 दिन ही हुए थे. अचानक शाम के तकरीबन 7 बजे अवधेश दरवाजे […]
बादली( हरियाणा): अवधेश की मौत के बाद उसका पूरा परिवार गम में डूबा था. बेटे का अंतिम संस्कार करके पिता बेटे की यादों में खोये थे. पिता अपने बेटे की अस्थियां गंगा में विसर्जित कर चुके थे. अवधेश की मौत के अभी 27 दिन ही हुए थे. अचानक शाम के तकरीबन 7 बजे अवधेश दरवाजे पर खड़ा हो गया. पूरा परिवार उसे देखकर हैरान रह गया. गांव वाले उसे भूत समझ कर इधर उधर भागने लगे.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार घटना हरियाणा के बादली गांव की है. पिता को अपने बेटे अवधेश के मौत की खबर पुलिस से मिली. पुलिस वालों ने उन्हें बताया कि उनका बेटा चोरी करते पकड़ा गया और लोगों ने उसकी जान ले ली. लोगों ने उसे इतना मारा कि उसकी मौत हो गयी. वहां मौजूद लोगों ने ही अवधेश को पहचाना. अवधेश के पिता जब बेटे के शव को देखने पहुंचे तो उन्होंने पहचान लिया कि यह उनका ही बेटा है. उनके बेटे के हाथ की एक अंगुली कटी हुई थी.
पिता ने भारी मन से बेटे का अंतिम संस्कार किया उस पर लगे आरोप भी परिवार वालों को बेचैन कर रहे थे. अवधेश एक ट्रक ड्राइवर था वह ज्यादातर घर से बाहर ही रहता था. अचानक जब शाम 7 बजे जब अवधेश अपने घर पहुंचा तो पूरा परिवार उसे देखकर हैरान रह गया. पुलिस वालों को जब इसकी जानकारी मिली की अवधेश वापस आ गया है तो पुलिस भी हैरान रह गयी.
अब पुलिस यह जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है कि जिस व्यक्ति का अंतिम संस्कार करके उसकी अस्थियां गंगा में विसर्जित कर दी गयी वो कौन था. पुलिस वाले ये मान रहे हैं कि उनके परिवार वाले अवधेश को ठीक से पहचान नहीं पाये जिसके कारण यह भूल हुई है. अब पुलिस वाले एक बार फिर पुराने रिकार्ड को निकालने में लगे हैं.