12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले नीतीश, क्या यूनिवर्सिटी ऑफ सेक्यूलरिज्म” के कुलपति हैं मुलायम

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बारे में कहा कि क्या वे ‘यूनिवर्सिटी आफ सेक्यूलरिज्म’ के कुलपति हैं और क्या हम रिसर्च स्कालर हैं जो उनको ‘सेक्यूलरिज्म का सर्टिफिकेट’ देंगे. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक राष्ट्रीय निजी समाचार टीवी चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते […]

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बारे में कहा कि क्या वे ‘यूनिवर्सिटी आफ सेक्यूलरिज्म’ के कुलपति हैं और क्या हम रिसर्च स्कालर हैं जो उनको ‘सेक्यूलरिज्म का सर्टिफिकेट’ देंगे. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक राष्ट्रीय निजी समाचार टीवी चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए नीतीश ने पुराने जनता परिवार की एकजुटता के लिए की कोशिश की चर्चा करते हुए कहा, ‘मैंने कई दलों को एक पार्टी बनाने के लिये बहुत प्रयास किया। हम सक्रिय थे.
सभी दल एक होकर जनता परिवार बनायें. सैद्धांतिक रुप से ऐलान हुआ कि जनता परिवार के अध्यक्ष एवं संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव रहेंगे. लेकिन जनता परिवार अस्तित्व में नहीं आ सका.’ उन्होंने कहा कि महागठबंधन क्यों नहीं ठहरा नहीं बता सकता। मुलायम सिंह यादव ने गठबंधन की संभावनायें खत्म कर दी. मुलायम सिंह को ऐसा नहीं करना चाहिये था.
उन्होंने कहा ‘मुलायम सिंह यादव क्या यूनिवर्सिटी आफ सेक्यूलरिज्म के वाइस चांसलर है क्या.
क्या हम रिसर्च स्कालर हैं जो हमें सेक्यूलरिज्म का सर्टिफिकेट देंगे. हमें किसी से सेक्यूलरिज्म का सर्टिफिकेट नहीं चाहिये। मैं जेपी और लोहिया के स्कूल से निकला हूं। लोहिया जी कहते थे कि काम बोलता है. जुबान से कम बोलना चाहिये। मेरा काम बोलता है. ‘ नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, क्या बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। प्रधानमंत्री रहते मोदी जी किसी राज्य का मुख्यमंत्री नहीं बन सकते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें