तीन पाक बच्चे अवैध रुप से भारतीय सीमा में घुसे

जैसलमेर : सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती जैसलमेर जिले के किशनगढ़ के एक गांव से अवैध रुप से घुस आये तीन पाक बच्चों को पकड़ा है. सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक डॉ बी आर मेघवाल ने बताया कि खोई हुई भेड बकरियों को तलाशते हुए तीन बच्चे भारत सीमा में अवैध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 9:48 PM

जैसलमेर : सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती जैसलमेर जिले के किशनगढ़ के एक गांव से अवैध रुप से घुस आये तीन पाक बच्चों को पकड़ा है. सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक डॉ बी आर मेघवाल ने बताया कि खोई हुई भेड बकरियों को तलाशते हुए तीन बच्चे भारत सीमा में अवैध रुप से घुस आये.

उन्होंने बच्चों के पूछताछ के हवाले से बताया कि बच्चों के नाम सलीम, सजन व सावल 12 से 14 साल के बीच के है. डा मेघवाल ने बताया कि सभी जांच एजेंसियां तीनों बच्चों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद ही अगला फैसला लिया जायेगा. तीनों बच्चों के पास आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. उन्होंने बच्चों से पूछताछ के हवाले से बताया कि तीनों बच्चों ने गुम हुई भेड बकरियों को ढूंढ रहे थे.

Next Article

Exit mobile version