भाजपा विधायक ने सिमी से तुलना करते हुए सनातन संस्था पर प्रतिबंध की मांग की

पणजी: भाजपा के एक विधायक ने आज स्टूडेंट्स एंड इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) की तरह ही सनातन संस्था पर रोक लगाने की मांग की जिसके एक सदस्य को वामपंथी नेता गोविंद पानसरे की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. सनातन संस्था का मुख्यालय उत्तर गोवा जिले के रामनाथी आश्रम में है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 10:11 PM

पणजी: भाजपा के एक विधायक ने आज स्टूडेंट्स एंड इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) की तरह ही सनातन संस्था पर रोक लगाने की मांग की जिसके एक सदस्य को वामपंथी नेता गोविंद पानसरे की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.

सनातन संस्था का मुख्यालय उत्तर गोवा जिले के रामनाथी आश्रम में है. इस साल पानसरे की हत्या के सिलसिले में संगठन के सदस्य समीर गायकवाड की गिरफ्तारी के बाद से और 2009 के मालेगांव विस्फोट में इसके फरार सदस्य रद्र पाटिल की कथित भूमिका को लेकर संगठन जांच के दायरे में है.
सेंट आंद्रे विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले जानेमाने भाजपा नेता विष्णु वाघ ने आज यहां कहा, ‘‘हिंसा वैचारिक मतभेदों का जवाब नहीं है. आतंक पैदा करने के लिए इस तरह की चीजें की जा रहीं हैं. मुझे लगता है कि सिमी की तरह ही सनातन संस्था पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।” वाघ एक लेखक भी हैं और उन्होंने दावा किया कि कुछ देशों में सनातन पर पाबंदी है.
विधायक ने कहा, ‘‘सनातन अनेक देशों में सक्रिय है. कुछ देशों में इस पर प्रतिबंध है. वे अपनी जडें हर कहीं फैला रहे हैं.” श्रीराम सेना के नेता प्रमोद मुतालिक के 14 जनवरी, 2016 तक राज्य में प्रवेश पर पाबंदी में भाजपा नीत राज्य सरकार के सक्रिय रख का उल्लेख करते हुए वाघ ने कहा कि सनातन के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की जरुरत है.
विधायक ने कहा, ‘‘मुतालिक को राज्य में प्रवेश कर पाने से पहले प्रतिबंधित कर दिया गया। मुतालिक ने गोवा में कुछ नहीं किया था, लेकिन फिर भी हमने सक्रियता के साथ कदम उठाये। सनातन संस्था के खिलाफ इसी तरह के कदम जरुरी हैं.” सनातन संस्था ने पानसरे की हत्या के मामले में अपनी या गायकवाड की भूमिका होने की बात पहले ही खारिज कर दी है.

Next Article

Exit mobile version