पोखरण : राजस्थान के पोखरण में सैन्य अभ्यास के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है. सैन्य अभ्यास के दौरान तोप का गोला फट जाने से एक मेजर शहीद हो गये. हादसे में कुछ जवानों के घायल होने की भी खबर आ रही है. खबर है कि मंगलवार को देर रात पोखरण के फायरिंग रेंज में 75 आर्म्स यूनिट टैंक सैन्य अभ्यास करा रही थी.
इसी दौरान तोप से दागा गया गोला वहीं पर फट गया और मौके पर ही एक मेजर को मौत हो गयी. मेजर के शहीद होने के बाद इसकी जांच के आदेश दे दिये गये हैं. साथ ही मेजर के परिवार वालों को इसकी सूचना दे दी गयी है.