पोखरण : सैन्य अभ्यास के दौरान फटा तोप का गोला, मेजर शहीद
पोखरण : राजस्थान के पोखरण में सैन्य अभ्यास के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है. सैन्य अभ्यास के दौरान तोप का गोला फट जाने से एक मेजर शहीद हो गये. हादसे में कुछ जवानों के घायल होने की भी खबर आ रही है. खबर है कि मंगलवार को देर रात पोखरण के फायरिंग रेंज में […]
पोखरण : राजस्थान के पोखरण में सैन्य अभ्यास के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है. सैन्य अभ्यास के दौरान तोप का गोला फट जाने से एक मेजर शहीद हो गये. हादसे में कुछ जवानों के घायल होने की भी खबर आ रही है. खबर है कि मंगलवार को देर रात पोखरण के फायरिंग रेंज में 75 आर्म्स यूनिट टैंक सैन्य अभ्यास करा रही थी.
इसी दौरान तोप से दागा गया गोला वहीं पर फट गया और मौके पर ही एक मेजर को मौत हो गयी. मेजर के शहीद होने के बाद इसकी जांच के आदेश दे दिये गये हैं. साथ ही मेजर के परिवार वालों को इसकी सूचना दे दी गयी है.
बताया जा रहा है कि 32 साल के मेजर ध्रुव यादव हरियाणा के रहने वाले थे, जिनकी शादी कुछ दिनों पहले ही हुई थी. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार उनकी पत्नि गर्भवती हैं और पूरे परिवार में नये मेहमान का इंतजार हो रहा है. गौरतलब हो कि पोखरण में सेना के युद्धाभ्यास चल रहा है और अक्टूबर-नवंबर में राजस्थान के पाक बॉर्डर के पास बड़ा सैन्य अभ्यास होना है. बताया जा रहा है कि इस बड़े सैन्य अभ्यास में करीब 30 हजार सैनिक भाग लेने वाले हैं.