नहीं रहे पीएम नरेंद्र मोदी के आध्‍यात्मिक गुरू स्वामी दयानंद सरस्‍वती

ऋषिकेश : पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद गिरि का आज रात यहां निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. दयानन्द आश्रम के न्यासी स्वामी शांतात्मानन्द सरस्वती ने यहां बताया कि स्वामी दयानंद ने रात दस बजकर 18 मिनट पर शीशमझाडी स्थित दयानंद आश्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2015 11:46 PM
ऋषिकेश : पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद गिरि का आज रात यहां निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. दयानन्द आश्रम के न्यासी स्वामी शांतात्मानन्द सरस्वती ने यहां बताया कि स्वामी दयानंद ने रात दस बजकर 18 मिनट पर शीशमझाडी स्थित दयानंद आश्रम में ही अंतिम सांस ली.उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उन्हें नियमानुसार समाधि देने पर विचार चल रहा है.
इससे पहले, स्वामी दयानंद की सेहत में लगातार आ रही गिरावट के बीच दिन में उन्हें जौलीग्रांट स्थित निजी हिमालयन अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष से यहां शीशमझाडी स्थित दयानंद आश्रम ले आया गया था. पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे स्वामी गिरि को करीब दस दिन पहले अस्पताल में भर्ती किया गया था. गत 13 सितम्बर को हीमो डायलेसिस के लिए अस्पताल में भर्ती किये गये स्वामी के स्वास्थ्य में इस दौरान उतार चढाव होता रहा. गत 11 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी स्वयं दयानंद आश्रम गये थे और उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया था.
जानें कौन थे स्‍वामीदयानंद सरस्‍वती:
दयानंद का आश्रम ऋषिकेश के शीशमझाडी में स्थित है. स्वामी दयानंद हरिद्वार के ऋषिकेष में दयानंद सरस्वती आश्रम और कोयंबटूर में अर्श विद्या गुरुकुलम के शिक्षक थे. परंपरा के वेदांत और संस्कृत के शिक्षक थे. जो करीब 50 सालों से देश और विदेश स्तर पर वेदांत को शिक्षा दे रहे थे. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में नरेंद्र मोदी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखे जाने पर उन्हें बधाई भी दी थी.

Next Article

Exit mobile version