सोनिया को बीमार बताया, पार्टी से निकाल दिया
लखनऊ : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बीमार बताने वाले पार्टी पदाधिकारी को बुधवार को पार्टी से निकाल दिया गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री के निर्देश पर इलाहाबाद शहर कांग्रेस कमेटी ने आपात बैठक कर कार्रवाई को अंजाम दिया. इलाहाबाद शहर कांग्रेस के अध्यक्ष सौरभ अवस्थी ने संवाददाताओं को बताया, "आपात बैठक में प्रस्ताव […]
लखनऊ : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बीमार बताने वाले पार्टी पदाधिकारी को बुधवार को पार्टी से निकाल दिया गया.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री के निर्देश पर इलाहाबाद शहर कांग्रेस कमेटी ने आपात बैठक कर कार्रवाई को अंजाम दिया. इलाहाबाद शहर कांग्रेस के अध्यक्ष सौरभ अवस्थी ने संवाददाताओं को बताया, "आपात बैठक में प्रस्ताव पारित कर आपत्तिजनक होर्डिग लगाने वाले सचिव हसीब अहमद को तत्काल प्रभाव से पद और पार्टी से निलंबित कर दिया गया. साथ ही युवक कांग्रेस के सदस्य श्रीशचंद्र दुबे को भी पार्टी से निकाल दिया गया."
सचिव हसीब अहमद और दुबे ने शहर के सुभाष चौराहे पर होर्डिग्स लगाकर सोनिया गांधी को बीमार बताते हुए प्रियंका वाड्रा को मैदान में उतारने की बात कही थी. होर्डिग्स में लिखा गया कि मइया (सोनिया) अब रहतीं बीमार, भइया (राहुल) के पास हो गया ज्यादा भार, प्रियंका फूलपुर से बनो उम्मीदवार, करो पार्टी का प्रचार.
इलाहाबाद शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा फूलपुर संसदीय सीट से प्रियंका वाड्रा को लोकसभा प्रत्याशी प्रस्तावित किए जाने के अगले दिन लगाई गई होर्डिग्स से कांग्रेस में ही नहीं वरन विरोधियों में भी खलबली मच गई थी.
अवस्थी ने कहा, "कमेटी ने सर्वसम्मति से प्रियंका वाड्रा को फूलपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार प्रस्तावित किया था. यह सभी कांग्रेसियों की भावना थी."
उधर अपने खिलाफ कार्रवाई के बाद हसीब अहमद ने कहा, "मैं आने वाले दिनों में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जन्मस्थली आनंद भवन से तब तक आमरण अनशन करुंगा जब तक प्रियंका वाड्रा को फूलपुर से उम्मीदवार नहीं घोषित किया जाता."