profilePicture

दशहरा, दीपावली व छठ पर नहीं होगी ट्रेनों में टिकट की किल्लत

नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही दुर्गापूजा, दीपावली व छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों के अवसर पर भारतीय रेलवे ने बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं पूर्वात्तर राज्यों की ओर जाने वाले रुटों पर सौ से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनायी है. अक्टूबर व नवंबर में होने वाले बिहार चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2015 12:40 PM
an image

नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही दुर्गापूजा, दीपावली व छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों के अवसर पर भारतीय रेलवे ने बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं पूर्वात्तर राज्यों की ओर जाने वाले रुटों पर सौ से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनायी है. अक्टूबर व नवंबर में होने वाले बिहार चुनाव के साथ ही प्रमुख त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाये जाने की योजना बनायी है. इस दौरान लोकिप्रय ट्रेनों में आरक्षण की अधिक मांग होने पर उनकी क्लोन या डुप्लीकेट ट्रेनें भी चलायी जायेंगी.

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के आसपास ही प्रमुख त्योहार पड़े है. त्योहरों के दौरान रेल यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की जाती रही है. साथ ही इस बार बिहार में विस का चुनाव भी त्योहारों के बीच में ही हो रहा है. इसके मद्देनजर इस साल विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा इन रूटों पर सर्वाधिक लोकिप्रय ट्रेनों की क्लोन या डुप्लीकेट ट्रेनें भी चलायी जायेंगी. उन्होंने कहा कि उदाहरण के तौर पर यदि वैशाली एक्सप्रेस में आरक्षण फुल हो गया तो उसके पीछे अगली वैशाली ट्रेन चला दी जायेगी. इसके लिए लोकिप्रय ट्रेनों में आरक्षण की सीमा को असीमित रूप से बढ़ा दिया जायेगा. मांग के मुताबिक बुकिंग की व्यवस्था की जायेगी. एक ट्रेन की बुकिंग फुल होने पर बाकी यात्रियों को क्लोन ट्रेन में समायोजित किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि अत्यधिक मांग होने पर एक से अधिक क्लोन ट्रेनें भी चलायी जा सकती हैं. फिलहाल लगभग दस लोकिप्रय ट्रेनों की क्लोन ट्रेनें चलाने की योजना है. लेकिन जरूरत के मुताबिक इस संख्या को घटाया-बढ़ाया जा सकता है. इतना ही नहीं, इस बार प्लेटफार्मों पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी प्रकार की अनहोनी को टालने के उपाय भी किये जा रहे हैं. इसके लिये दिल्ली, हावड़ा, कानपुर, मुगलसराय, पटना, मुंबई, गोरखपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर पार्किग स्थलों को खाली कराया जायेगा और वहां यात्रियों के ठहरने के विशेष इंतजाम किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version